इन कार्यक्रमों में स्थानीय थानों की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राज्य/राष्ट्रीय महिला आयोग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका और सेवाओं से भी छात्राओं व महिलाओं को अवगत कराया गया।

मिशन-शक्ति फेज 5.0 अभियान
Gorakhpur: महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और सशक्तिकरण को लेकर चलाए जा रहे “मिशन-शक्ति फेज 5.0” अभियान के तहत आज जनपद गोरखपुर में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक अपराध/नोडल मिशन-शक्ति के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थानों से मिशन शक्ति टीमों, पीआरवी यूनिटों और अन्य पुलिसकर्मियों ने स्कूलों, कॉलेजों, कस्बों व भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पहुंचकर छात्राओं, बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा तथा अधिकारों के प्रति जागरूक किया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान, टीमों ने सबसे पहले महिलाओं और बालिकाओं को शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही, उनसे जुड़े विविध कानूनों- जैसे घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम, अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम कानून तथा आईपीसी के अंतर्गत महिला सुरक्षा से संबंधित धाराओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
Gorakhpur: परिवार परामर्श केंद्र ने परिवार को टूटने से ऐसे बचाया, पति-पत्नी फिर से हुए एक
पुलिस टीमों ने महिलाओं को यह भी समझाया कि किसी भी प्रकार की परेशानी या हिंसा की स्थिति में सहायता प्राप्त करना कितना सरल और त्वरित है। इसके लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों- वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वन स्टॉप सेंटर 181, साइबर हेल्पलाइन 1930, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108- की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मोबाइल में इमरजेंसी कॉल/पैनिक बटन का लाइव डेमो भी दिखाया गया
इन कार्यक्रमों में स्थानीय थानों की महिला हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राज्य/राष्ट्रीय महिला आयोग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका और सेवाओं से भी छात्राओं व महिलाओं को अवगत कराया गया। पुलिसकर्मियों ने प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए और महिलाओं को बिना हिचक सहायता मांगने तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
मिशन शक्ति टीमों द्वारा किए गए इस व्यापक अभियान से महिलाओं और बालिकाओं में सुरक्षा व आत्मविश्वास की भावना को मजबूती मिली है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि हर महिला सुरक्षित और सक्षम वातावरण में अपना जीवन जी सके।