Prayagraj News: प्रयागराज में लूट की झूठी साजिश! महिला और प्रेमी ऐसे हुए गिरफ्तार

लूट की झूठी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी हुए गहने भी बरामद किया जा चुका है। दोनों ने झूठी कहानी गढ़ी थी, ताकि ज्वेलरी को ठिकाने लगाया जा सके।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 October 2025, 2:36 PM IST

Prayagraj: फूलपुर थाना क्षेत्र में लूट की झूठी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी हुए गहने भी बरामद किया जा चुका है।

21 सितम्बर की रात लगभग 11:20 बजे ग्राम वीरकाजी निवासी आफरीन फातमा पत्नी मोहम्मद शाहिद ने आरोप लगाया था कि दो अज्ञात चोर उसके घर से ज्वेलरी और 6 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इस मामले में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मामला लूट नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का परिणाम बताया जा रहा है।

जानें कब रची साजिस

जानकारी के अनुसार बता दें कि मुखबिर से सूचना मिली कि आफरीन का प्रेमी मोहम्मद शहनवाज (निवासी उसमापुर वलीपुर, थाना उतरांव) रात में चोरी-छिपे उसके घर आता था। 21 सितम्बर की रात भी दोनों ने मिलकर लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी, ताकि ज्वेलरी को ठिकाने लगाया जा सके।

UP Crime: प्रयागराज में दबोचा गया 50,000 का इनामी गैंगस्टर, कई राज्यों में फैला है नेटवर्क; पढ़ें पूरा मामला

पूछताछ में कबूला सच

26 सितम्बर को पुलिस ने महुलिया चौराहा के पास से शहनवाज को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर आफरीन को भी पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की झूठी साजिश रचने की बात कबूल कर ली। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मुकदमे से संबंधित 01 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 03 नाक की कील, 02 हार (डोरी युक्त), 01 जोड़ी कंगन, 02 जोड़ी झुमका, 03 अंगूठी, 02 लॉकेट, 01 कान की बाली, 01 चेन, 01 मांगटीका, 01 जोड़ी हाथफूल, 01 नथिया फंसाने वाला झालर (पीली धातु)

बता दें कि, गिरफ्तार आरोपियों की बात करें तो मोहम्मद शहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम, निवासी ग्राम उसमापुर वलीपुर थाना उतरांव, उम्र करीब 20 वर्ष, आफरीन पत्नी मोहम्मद शाहिद निवासी ग्राम वीरकाजी थाना फूलपुर उम्र करीब 35 वर्ष शामिल किए गए हैं।

आगरा: फतेहाबाद-बाजिदपुर रोड पर कैंटर और ईको कार की भीषण टक्कर, पति-पत्नी की मौत; मचा कोहराम

पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन में फूलपुर थाना, एसओजी और सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने इस पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 4 October 2025, 2:36 PM IST