UP Board Result: प्रतापगढ़ के होनहारों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, जिले का नाम किया रोशन

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों वर्गों में छात्रों ने मेहनत और लगन से अध्ययन कर बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

प्रतापगढ़: जिले के विद्यार्थियों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों वर्गों में छात्रों ने मेहनत और लगन से अध्ययन कर बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं, जिससे न सिर्फ उनके परिजन गौरवान्वित हुए हैं, बल्कि जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

टॉप 10 में अपनी जगह बनाई

हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा में नीरज ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। नीरज की इस सफलता ने न सिर्फ उसे जिले का टॉपर बनाया है, बल्कि वह राज्य स्तर पर भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। उसे पूरे प्रदेश में दसवां स्थान मिला है, जो प्रतापगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है।

प्रिया मणि दूसरे स्थान पर

दूसरे स्थान पर प्रिया मणि रहीं, जिन्होंने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उनका प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा और उनकी मेहनत पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गई है। मनीष मिश्रा और प्रशांत पाल ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्रों की उपलब्धि बताती है कि कड़ी मेहनत और लगन से लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

12वीं में पहला स्थान प्राप्त किया

इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा में भी जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सार्थक सिंह ने 91.40 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने दृढ़ संकल्प और अनुशासन से उन्होंने साबित कर दिया कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

12वीं में प्रणव तिवारी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अनुष्का गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन दोनों विद्यार्थियों ने भी उल्लेखनीय मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है।

छात्रों की इस सफलता से पूरे जिले में जश्न का माहौल है। विद्यालयों के शिक्षकों ने भी इन उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। कई विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करने की तैयारी चल रही है।

Location : 

No related posts found.