Site icon Hindi Dynamite News

आगरा हत्याकांड पर पुलिस का बयान आया सामने, नाम पूछने वाले दावे की जाने सच्चाई

आगरा में युवक के हत्याकांड के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म है, क्या है सच्चाई जाने डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में
Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Published:
आगरा हत्याकांड पर पुलिस का बयान आया सामने, नाम पूछने वाले दावे की जाने सच्चाई

आगरा: जनपद का गुलफाम हत्याकांड इन दिनें चर्चा का विषय बना हुआ हैं। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुलफाम के रूप में हुई है, जो शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सनसनीखेज वारदात के बाद सोशल मीडिया पर कई भ्रामक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दावा किया गया कि गुलफाम से नाम पूछकर उसकी हत्या की गई। हालांकि आगरा पुलिस ने इन दावों को पूरी तरह निराधार और अफवाह बताया है।

ल्पग्राम के निकट स्थित शाहिद अली के रेस्टोरेंट पर बुधवार रात करीब बारह बजे अंजाम दिया गया। रेस्टोरेंट में शाहिद अली का रिश्तेदार नुनिहाई निवासी 27 वर्षीय गुलफाम काम करता था।

रोज की तरह बुघवार रात को भी रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी चल रही थी। गुलफाम अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक्टिवा सवार तीन हमलावर आए। उन्होंने एक्टिवा रेस्टोरेंट से थोड़ा आगे खड़ा किया। इसके बाद वे पैदल आए और गुलफाम को गोली मार दी। गुलफाम की मौके पर ही मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुलफाम को बचाने आए हमलावरों ने पास में ही खड़े रेस्टोरेंट पर काम करने वाले एक अन्य युवक सैफ अली पर भी निशाना साधा लेकिन उसे गोली नहीं लगी। उसके छर्रे लग गए जिससे वह घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद शाहिद और अन्य लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस का X पर आधिकारिक बयान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि क्षत्रिय गौ रक्षा दल नाम का कोई संगठन आगरा में कार्यरत नहीं है। इस मामले में थाना ताजगंज पुलिस द्वारा तत्काल एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। घटना के समय मृतक के जो तीन साथी वहां मौजूद थे। उनके द्वारा कोई भी ऐसी बात पर परिजनों तथा पुलिस टीम को नहीं बताई गई है। ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम अथवा सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर ऐसी कोई खबर प्रसारित न करें जो असत्य हो। पुलिस की टीम में छानबीन कर रही हैं। अभियुक्तों की तलाश हेतु पुलिस की कई टीम में लगाई गई है। शीघ्र ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version