Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj News: पुलिस ने 151 चेहरों पर लौटाई मुस्कान, जानें पूरा मामला

पुलिस के सराहनीय कार्य से 151 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Kannauj News: पुलिस ने 151 चेहरों पर लौटाई मुस्कान, जानें पूरा मामला

कन्नौज: पुलिस ने एक सराहनीय कार्य कर जिले के 151 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई। इन लोगों ने अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत पुलिस से की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने तीन महीने के भीतर इन मोबाइलों को बरामद कर स्वामियों को वापस दिलवाए। पुलिस की इस कार्यवाही ने लोगों को राहत दी और उन्हें एक उम्मीद दिलाई कि प्रशासन उनके लिए तत्पर है।

151 मोबाइल खोने पुलिस ने किए बरामद

पिछले तीन महीनों में कन्नौज जिले में 151 लोग अपनी मोबाइल चोरी या खोने की रिपोर्ट लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। इन मोबाइलों की तलाश के लिए कन्नौज पुलिस ने अपनी सर्विलांस और साइबर क्राइम टीम को सक्रिय किया। कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता से पुलिस ने इन सभी खोए हुए मोबाइलों को बरामद किया और उनकी स्वामियों तक पहुंचाया।

मोबाइल मिलने पर स्वामियों के चेहरे पर खुशी की लहर

जब मोबाइल स्वामियों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। कई लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत का पल था, क्योंकि खोए हुए मोबाइल में उनकी अहम जानकारी, संपर्क नंबर और व्यक्तिगत डाटा था। मोबाइल लौटाने के मौके पर कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने खुद स्वामियों को उनके मोबाइल वितरित किए और इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम की सराहना की।

टीम की मेहनत ने दिलाई सफलता

कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने बताया कि यह 151 मोबाइल अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खोने की शिकायतों के बाद प्राप्त हुए थे। पुलिस टीम ने पोर्टल और लिखित शिकायतों के माध्यम से इन मोबाइलों की जांच की और तकनीकी मदद से तीन महीने में इनकी रिकवरी की। यह प्रयास बहुत सराहनीय था और इसने पुलिस की तत्परता और मेहनत को दर्शाया।

मोबाइलों की कीमत करीब 25 लाख रुपये

कन्नौज पुलिस द्वारा बरामद किए गए इन 151 मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। यह रकम जिले के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें कई उच्च-मूल्य के स्मार्टफोन शामिल थे। पुलिस कप्तान ने इस उपलब्धि को जिले की पुलिस टीम के परिश्रम का परिणाम बताया और कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना और उनके लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Exit mobile version