एटा में ड्रोन सर्वे से पुलिस की सख्ती, संवेदनशील इलाकों पर रखी गई पैनी नजर

एटा में एसएसपी के निर्देशन में कोतवाली नगर क्षेत्र में ड्रोन सर्वे किया गया। संवेदनशील इलाकों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आधुनिक तकनीक से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 19 December 2025, 7:34 PM IST

Etah: जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में ड्रोन सर्वे अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे क्षेत्र की सघन निगरानी की गई, जिससे किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर तत्काल नजर रखी जा सके।

ड्रोन की निगरानी अभियान

ड्रोन सर्वे विशेष रूप से उन क्षेत्रों में किया गया, जहां पूर्व में तनाव या संवेदनशील गतिविधियों की आशंका बनी रहती है। पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों, संकरी गलियों और घनी बस्तियों को प्राथमिकता में रखा। ड्रोन कैमरों के जरिए घरों की छतों, गलियों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों की बारीकी से निगरानी की गई।

Etah Crime: एटा में 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक हत्या, एटा पुलिस ने मामले को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

अवैध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता

ड्रोन सर्वे के दौरान पुलिस ने अवैध गतिविधियों, संदिग्ध वस्तुओं और असामाजिक तत्वों पर विशेष सतर्कता बरती। ड्रोन कैमरों की हाई-रिजॉल्यूशन क्षमता के कारण छतों पर रखे गए संदिग्ध सामान, छिपे हुए रास्तों और भीड़ में संदिग्ध गतिविधियों को आसानी से चिन्हित किया गया।

कानून व्यवस्था मजबूत करने पर जोर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ड्रोन सर्वे जैसे आधुनिक तकनीकी उपायों से अपराधियों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास पैदा होता है।

आमजन से संवाद और शांति की अपील

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय नागरिकों से संवाद भी किया। लोगों को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। पुलिस ने आमजन से शांति बनाए रखने, आपसी सौहार्द कायम रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने की अपील की।

Etah News: कांवड़ मार्ग पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल, श्रद्धालुओं में आक्रोश

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह

एटा पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ने कहा कि आमजन की सहभागिता से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

ड्रोन सर्वे से बढ़ा सुरक्षा का भरोसा

ड्रोन सर्वे अभियान के बाद क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल मजबूत होता नजर आया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से अपराधियों पर अंकुश लगेगा।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 19 December 2025, 7:34 PM IST