मिलेगा AI के ज़रिए बदलेगी पुलिसिंग: हैदराबाद पुलिस अब अपराध रोकने के लिए ऐसे करेगी काम, क्राइम से पहलेम मिलेगा संकेत!
अब पुलिस भी बनेगी हाई-टेक! हैदराबाद पुलिस ने अपराधों की जांच और रोकथाम के लिए AI और ड्रोन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का फैसला किया है। पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जानर ने बताया कि तकनीक के सहारे ट्रैफिक, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में प्रभावी सुधार होंगे।