आगरा के कागारोल थाना क्षेत्र के ग्राम अकोला में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। कार्रवाई में 74 पेटी यानी 3552 क्वार्टर नकली शराब, केमिकल, खाली बोतलें संघ एक कार भी बरामद की गई है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन चार फरार हैं। मामले की सूचना आबकारी विभाग को भी दे दी गई है।

गिरोह का भंडाफोड़
Uttar Pradesh: आगरा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई कागारोल थाना क्षेत्र के अकोला गांव में की गई थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर आसपास के जिलों में सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की।
नकली शराब तस्करी हुई ठप
पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुल 74 पेटी यानी 3552 क्वार्टर नकली अंग्रेजी शराब जब्त कर ली गई हैं। इसके अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल, खाली बोतलें, ढक्कन, लेबल और एक कार भी बरामद हुई, जिसका इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस के अनुसार जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
4 आरोपी गिरफ्तार, 4 फरार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गिरोह के चार अन्य सदस्य फरार होने में सफल रहे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क और सप्लाई चैन का खुलासा किया जा सके। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से नकली शराब का कारोबार कर रहा था।
Plane Crash: आखिर लैंडिंग और टेकऑफ के समय ही क्यों होते हैं विमान हादसे? जानें ये बड़ी वजह
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी
कार्रवाई के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी आबकारी विभाग को भी दे दी है। आबकारी विभाग की टीम भी जांच में सहयोग कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि नकली शराब किन-किन इलाकों में सप्लाई की जा रही थी।इस मामले में एडीसीपी (Additional Deputy Commissioner of Police) आदित्य कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।