PNB Corruption News : बदायूं में CBI की दूसरी बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पकड़ा गया पीएनबी कर्मचारी

सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने दूसरी बार बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्सी नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 2 May 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

बदायूं: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की एंटी करप्शन टीम की लगातार कार्रवाईयों से हड़कंप मच गया है। शुक्रवार यानी आज टीम ने दूसरी बार बड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्सी नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, हैदलपुर निवासी तेज सिंह ने सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी कि पंजाब नेशनल बैंक, बिल्सी शाखा में कार्यरत कर्मचारी मनीष ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से ₹80,000 की राशि निकलवाने के नाम पर ₹15,000 की रिश्वत की मांग की है। तेज सिंह की शिकायत पर सीबीआई ने मामले को गंभीरता से लिया और जाल बिछाकर शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया।

रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

सीबीआई की टीम पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से बैंक परिसर के आसपास तैनात थी। जैसे ही तेज सिंह ने आरोपी कर्मचारी मनीष को ₹8500 की पहली किस्त दी, टीम ने मौके पर ही दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद की और पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया।

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

कार्रवाई के बाद आरोपी मनीष को सीबीआई टीम अपने साथ ले गई। सूत्रों की मानें तो आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, बैंक में उसकी भूमिका और अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता को लेकर भी जांच की जा रही है।

भ्रष्टाचारियों में डर का माहौल

यह जिले में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी एक अन्य मामले में टीम ने रिश्वतखोरी के आरोप में एक अधिकारी को गिरफ्तार किया था और उन पर कार्रवाई भी हो रही है। इन कार्रवाइयों से भ्रष्टाचारियों में डर का माहौल है, वहीं आम जनता में राहत और भरोसे की भावना देखने को मिल रही है।

सीबीआई ने की लोगों से अपील

सीबीआई ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कार्यालय या संस्था में रिश्वत मांगी जाती है, तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Location : 

Published :