Pilibhit News: वाटर पार्क जाने से हुई युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वाटर पार्क के शौकीनों के बड़ी खबर, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 June 2025, 8:21 PM IST
google-preferred

पीलीभीत: जनपद के बिलसंडा कस्बे से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार को खुटार स्थित एक वाटर पार्क में नहाते समय 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला भारतगंज निवासी शाहिद खां के रूप में हुई है, जो हबीब खां का पुत्र था। इस हादसे ने उसके परिवार और पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे शाहिद अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए खुटार स्थित वाटर पार्क गया था। सभी दोस्त मस्ती के मूड में थे और पार्क के स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक शाहिद गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने जब उसे पानी में संघर्ष करते देखा तो तुरंत शोर मचाया और बचाने की कोशिश की।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

वाटर पार्क के कर्मचारियों और दोस्तों ने मिलकर शाहिद के पानी से बाहर निकाला और खुटार के एक स्थानीय अस्पताल लेकर भागे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहां के डॉक्टरों ने शाहिद को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली, चीख-पुकार मच गई। मृतक शाहिद की उम्र महज 24 साल थी और वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा बताया जा रहा है।

होगी हर पहलू पर जांच

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शाहजहांपुर मुख्यालय भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

वाटर पार्क में सुरक्षा इंतजाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि वाटर पार्क में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। न तो किसी प्रशिक्षित लाइफगार्ड की मौजूदगी थी और न ही पानी के अंदर निगरानी के कोई मजबूत उपाय किए गए थे। हादसे के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या पार्क प्रशासन की लापरवाही ने एक युवा की जान ले ली?

इलाके में शोक की लहर

फिलहाल, इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह इस मामले में उचित जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 

Published :