Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक बेहद ही दुखद और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेखुई गांव की रहने वाली 15 वर्षीय छात्रा करिश्मा गुप्ता, जो बाहर सिंह श्रीनेत इंटरमीडिएट कॉलेज ईदूपुर में कक्षा दसवीं की छात्रा थी, उनकी सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बृहस्पतिवार की दोपहर करिश्मा स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही थी। जैसे ही वह गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा सड़क पर गिर पड़ी और डंपर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी चालक हिरासत में
हादसे के बाद डंपर चालक ने वाहन रोकने के बजाय उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन पननहा गांव के पास स्थानीय लोगों ने डंपर को दौड़ाकर पकड़ लिया और चालक को भी हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही गौरी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दूसरी तरफ, छात्रा की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सेंट्रल बैंक के पास सड़क पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषी चालक को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और डंपर को सीज़ कर दिया गया है। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद, ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूलों के आसपास वाहनों की गति सीमा तय की जाए और सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू किया जाए। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

