एक तरफ पेयजल का संकट, वहीं दूसरी तरफ बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, जानिए क्या है वजह?

अलीनगर में फटी पाइपलाइन से प्रतिदिन बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, गर्मी में पेयजल संकट गहराया, जानिए पूरा मामला

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 June 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

अलीनगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय के अलीनगर वार्ड नंबर-9 में पानी की एक बड़ी समस्या सामने आई है। यहां नगर पालिका की मुख्य पेयजल पाइपलाइन फट जाने के कारण प्रतिदिन करीब 10 हजार लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। गर्मी के इस तीव्र मौसम में जहां एक ओर लोगों को पानी की बेहद जरूरत है, वहीं दूसरी ओर इस तरह पानी का बर्बाद होना चिंता का विषय बन गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों के अनुसार, पाइपलाइन फटने के कारण पूरे मोहल्ले में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं। बच्चे पानी में खेलते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इससे क्षेत्रीय नागरिकों को गहरी चिंता सता रही है। पीने का साफ पानी न मिलने से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है।

पानी की समस्या

निवासियों का कहना है कि वे कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जिस पानी को पीने के लिए तरसना पड़ रहा है, वही पानी सड़कों पर बहता दिखाई दे रहा है। लोगों ने इस गंभीर समस्या की जानकारी नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी अविनाश कुमार को दी है। शिकायत के बाद उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन तो दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई जमीन पर नहीं दिख रही।

लोगों के लिए मुसीबत

स्थानीय महिलाओं ने भी बताया कि गर्मियों में पानी की मांग अधिक होती है, ऐसे में यह पाइप फटने की घटना लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। न तो नहाने के लिए पानी मिल रहा है, न पीने के लिए। जो पानी आ भी रहा है, उसमें भी गंदगी मिली हुई है।

स्वास्थ्य संकट का कारण

जलभराव के कारण इलाके में सांप और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं के दिखाई देने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों को डर है कि अगर यह समस्या जल्द नहीं सुलझी, तो यह एक बड़े स्वास्थ्य संकट का कारण बन सकती है। अब स्थानीय लोग नगर पालिका से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सिर्फ आश्वासन से काम नहीं चलेगा, पाइपलाइन को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए, ताकि कीमती जल का दुरुपयोग रुक सके और लोगों को जरूरी पेयजल सुविधा मिल सके।

Location : 

Published : 

No related posts found.