नोएडा सेक्टर-1 थाना क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे गोरखपुर निवासी छात्र अभिषेक दुबे का मोबाइल गुम हो गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया है। IMEI नंबर के आधार पर मोबाइल ट्रेस करने की कार्रवाई जारी है।

नोएडा में छात्र का मोबाइल गुम (Img- Internet)
Noida: यूपी के नोएडा के थाना सेक्टर-1 क्षेत्र में मोबाइल फोन गुम होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल की लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे पुलिस फोन बरामद करने का प्रयास कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक दुबे पुत्र अनिल दुबे, मूल रूप से गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परशाडॉड़ (महुआडाबर) के निवासी हैं। वह वर्तमान में नोएडा (दिल्ली-एनसीआर) में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई के सिलसिले में नोएडा में रहते हैं और रोजमर्रा की तरह 28 नवंबर 2025 को बाहर निकले थे।
पीड़ित के अनुसार, 28 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 2:27 बजे नोएडा के सेक्टर-1 क्षेत्र में उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठा लिया गया। मोबाइल गुम होने के बाद उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन फोन का कोई सुराग नहीं लग सका। जब मोबाइल नहीं मिला, तो उन्होंने थाना सेक्टर-1 में पहुंचकर मोबाइल गुमशुदगी की तहरीर दी।
ग्रेटर नोएडा में एक और ‘निक्की भाटी हत्याकांड’, बस बदल गया मौत का रास्ता
गुम हुआ मोबाइल Realme 11 Pro कंपनी का है, जिसका रंग सनराइज बेज (Sunrise Beige) बताया गया है। पीड़ित के अनुसार, मोबाइल की वर्तमान बाजार कीमत करीब 25 हजार रुपये है।
मोबाइल में प्रयुक्त सिम नंबर 999381126 है। इसके साथ ही पीड़ित ने पुलिस को मोबाइल के दोनों IMEI नंबर 862902063090549 और 862902063090561 भी उपलब्ध कराए हैं, जिससे मोबाइल को ट्रेस करने में पुलिस को मदद मिलेगी।
मोबाइल गायब (Img- Internet)
अभिषेक दुबे ने पुलिस को बताया कि उन्हें आशंका है कि मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति के हाथ लग गया है, जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। मोबाइल में निजी डाटा, संपर्क नंबर और जरूरी जानकारियां भी मौजूद हैं। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर-1 पुलिस के अनुसार, मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया गया है। इसके लिए मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से समन्वय किया जा रहा है। जैसे ही मोबाइल किसी नेटवर्क पर सक्रिय होगा, उसकी लोकेशन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि IMEI नंबर के जरिए मोबाइल को ट्रेस करना अपेक्षाकृत आसान हो जाता है, बशर्ते फोन चालू किया जाए।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को Realme 11 Pro सनराइज बेज रंग का मोबाइल मिले या उससे संबंधित कोई जानकारी प्राप्त हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या थाना सेक्टर-1 को सूचित करें।
सूटकेस में मिली 25 वर्षीय युवती की लाश, डेडबॉडी की हालत देखकर नोएडा पुलिस के हुए रौंगटे खड़े
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मोबाइल को जल्द बरामद कर लिया जाएगा। पीड़ित छात्र को भी भरोसा दिलाया गया है कि हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।