Independent Schools Alliance की नई कार्यकारिणी गठित, जानिए किसको मिला कौन सा पद

महराजगंज में इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स के नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 5 May 2025, 8:42 PM IST
google-preferred

महराजगंज: इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायन्स की वार्षिक बैठक नगर के एक निजी विद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिले भर से आए निजी विद्यालयों के प्रबंधकों की उपस्थिति में संगठन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में दशरथ गुप्ता को संगठन का अध्यक्ष, जीवेश मिश्रा को महासचिव, राजकुमार जयसवाल एवं रितेश त्रिपाठी को सचिव, तथा अविनाश को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के संरक्षक सी. जे. थॉमस ने की, जबकि कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा संरक्षक प्रणव गोपाल श्रीवास्तव द्वारा की गई।

अपने संबोधन में सी. जे. थॉमस ने कहा कि विद्यालय समाज के निर्माण की नींव हैं, और हाल के समय में शिक्षा व्यवस्था की पवित्रता पर उठाए जा रहे सवाल दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि संगठन को ऐसी परिस्थितियों में मजबूती से खड़ा रहना चाहिए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष दशरथ गुप्ता ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई। संगठन को संगठित और मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता रहेगी, ताकि किसी भी विषम परिस्थिति में विद्यालयों के हितों की रक्षा की जा सके।”

महासचिव जीवेश मिश्रा ने बताया कि जून महीने में पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, साथ ही ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के UDISE पोर्टल पर आ रही समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक ही विद्यालय को दो कोड मिल गए हैं, जिसे शीघ्र सुलझाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि स्कूलों को पूरे वर्ष पोर्टल तक पहुंच उपलब्ध होनी चाहिए।

सचिव राजकुमार जयसवाल ने कहा कि जिले में सभी स्कूल परिवहन के लिए एक समान किराया नीति लागू करेंगे। उन्होंने आरटीओ विभाग से अनुरोध किया कि फिटनेस और परमिट संबंधित दस्तावेजों की समाप्ति पर रिमाइंडर भेजा जाए और सुधार हेतु उचित समय प्रदान किया जाए।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रबंधकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर नीरज तिवारी, सर्वेश मिश्रा, जियाउल हक़, संतोष वर्मा, अशोक मिश्रा, अभिषेक विश्वकर्मा, आकर्ष श्रीवास्तव, कुलदीप, आशीष, घनश्याम सिंह, अमित उपाध्याय, चंद्रशेखर पटेल, सद्दाम हुसैन समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 May 2025, 8:42 PM IST