देवरिया: बाग में फंदे से झूलती मिली लाश, मौत ने खड़े किए सवाल, आत्महत्या या कुछ और?

देवरिया के बरियारपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। किशोरी एक दिन पहले घर से गायब हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सीओ सलेमपुर मनोज कुमार ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 14 January 2026, 11:02 PM IST

Deoria: देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। शांत माने जाने वाले नगर पंचायत क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक किशोरी का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन हालात और घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। वहीं परिजनों का दर्द देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।

कहां का है मामला

यह सनसनीखेज मामला देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र का है। थाना परिसर के समीप स्थित नगर पंचायत बरियारपुर के चौहान टोला में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आम के बाग में एक किशोरी का शव पेड़ की डाल से लटकता देखा।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का टूथपेस्ट और नकदी केस पहुंचा कोर्ट, देवरिया पुलिस कटघरे में; जानिये पूरा मामला

कैसे मिली लाश

सुबह टहलने निकले लोगों की नजर जब पेड़ से लटकते शव पर पड़ी तो देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। शव किशोरी के दुपट्टे से बने फंदे के सहारे पेड़ से लटक रहा था। सूचना मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू की।

मृतका की पहचान

मृतका की पहचान नगर पंचायत बरियारपुर के चौहान टोला निवासी 16 वर्षीय नंदनी चौहान, पुत्री महेंद्र चौहान के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि नंदनी मंगलवार की दोपहर बाद अचानक घर से गायब हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और हर पहलू पर जांच की जा रही है। जिससे मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।

देवरिया में दहेज हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, ‘Operation Conviction’ में पुलिस को बड़ी सफलता

अधिकारियों का बयान

सीओ सलेमपुर मनोज कुमार ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 14 January 2026, 11:02 PM IST