बंटी ने बेरहमी से लाल सिंह की पिटाई की और उनका सिर फोड़ दिया। कारण जानने के लिए पढ़ें डायनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

बुजुर्ग पर जानलेवा हमला
मेरठ: मंगलवार दोपहर मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित खटीक पुरा मोहल्ले में एक वृद्ध व्यक्ति पर सरिए से जानलेवा हमला किया गया। हमले में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खटीक पुरा मोहल्ले के रहने वाले लाल सिंह (65 वर्ष) मंगलवार दोपहर अपनी चाची कमला देवी के घर किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में मोहल्ले का रहने वाला बंटी अपने कुछ साथियों के साथ बैठा था। लाल सिंह का आरोप है कि बंटी ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगा। जब लाल सिंह ने इसका विरोध किया तो बंटी ने पास पड़ी लोहे की छड़ उठाकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
कई जगह गंभीर चोटें आईं
बंटी ने बेरहमी से लाल सिंह की पिटाई की और उनका सिर फोड़ दिया। किसी तरह लाल सिंह अपनी जान बचाकर अपनी चाची के घर में घुस गए, लेकिन बंटी ने उन्हें वहां भी नहीं छोड़ा। वह उनकी चाची के घर में घुस गया और लाल सिंह को खींचकर सड़क पर ले आया। सड़क पर भी उसने लाल सिंह को गिरा-गिराकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनके सिर में कई जगह गंभीर चोटें आईं।
आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार
हमले में गंभीर रूप से घायल लाल सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। लाल सिंह ने आरोपी बंटी के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी बंटी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।