Site icon Hindi Dynamite News

Murder In Varanasi: दिनदहाड़े कालोनाइजर की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात; जानें पूरा मामला

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े कालोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Murder In Varanasi: दिनदहाड़े कालोनाइजर की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात; जानें पूरा मामला

Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई जब सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने 54 वर्षीय कालोनाइजर महेंद्र गौतम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले ने इलाके में दहशत फैला दी है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाशों की बर्बरता साफ दिखाई दे रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेंद्र गौतम रोज की तरह बुद्धा सिटी स्थित अपने घर से बाइक पर सवार होकर कार्यस्थल अरिहंत नगर जा रहे थे। जैसे ही वह कॉलोनी के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में चलती बाइक के साथ महेंद्र की बाइक को घेरा और पीछे बैठे दो बदमाशों ने कनपटी और सीने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, असलहा लहराते हुए भागे बदमाश

घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पास से गुजर रही एक महिला ने गोली चलने की आवाज और खून से लथपथ महेंद्र को देखकर शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश हथियार लहराते हुए रिंग रोड की ओर भाग चुके थे। फायरिंग के बाद घायल महेंद्र गौतम वहीं सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने पूर्व नियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है।

हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद या किसी पुराने रंजिश की भूमिका हो सकती है, क्योंकि महेंद्र गौतम एक सक्रिय कालोनाइजर थे और कई प्रॉपर्टी मामलों में उनका नाम सामने आता रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को मिले अहम सुराग, जल्द गिरफ्तारी की संभावना

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को बदमाशों की पहचान में मदद मिल रही है। बाइक की नंबर प्लेट और उनकी दिशा की जानकारी जुटाई जा रही है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वारदात के पीछे की साजिश का भी खुलासा होगा।

Exit mobile version