Site icon Hindi Dynamite News

Banda Crime: पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह? त्रिवेणी गांव में बुजुर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी

बांदा में दिवारी नृत्य कार्यक्रम के दौरान तीन हमलावरों ने बुजुर्ग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों ने पुरानी रंजिश को बताया हत्या की वजह। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Banda Crime: पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह? त्रिवेणी गांव में बुजुर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी

Banda: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग की दिवारी नृत्य कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव की है, जहां गांव में हो रहे सांस्कृतिक आयोजन के बीच तीन हमलावरों ने घात लगाकर बुजुर्ग को निशाना बनाया और निर्ममता से गोली मार दी।

क्या है मामला?

त्रिवेणी गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग दिवारी नृत्य देखने गांव के ही सार्वजनिक स्थान पर पहुंचे थे। दिवाली के अवसर पर चल रहे पारंपरिक कार्यक्रम के बीच पहले से घात लगाए बैठे तीन हमलावरों ने अचानक फायरिंग कर दी। एक के बाद एक गोलियां चलाकर बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और 112 डायल टीम मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को तत्काल बांदा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Corruption in Banda: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों दबोचा; मचा हड़कंप

परिजनों का आरोप

मृतक के परिजन बीरू ने बताया कि इस घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी है। कुछ साल पहले जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही आरोपी पक्ष रंजिश रखे हुए थे। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी कई बार जान से मारने की धमकी दे चुके थे, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद बांदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। त्रिवेणी गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ग्रामीणों से पूछताछ करती पुलिस

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मेविस टॉक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया- “घटना दुखद है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज?

पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के तरीके और अन्य जरूरी सुराग हाथ लगेंगे। सूत्रों के मुताबिक, मृतक के शरीर पर 2 से अधिक गोली लगने के निशान पाए गए हैं। हत्या को बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है, जो यह दर्शाता है कि आरोपियों ने पहले से ही योजना बना रखी थी।

Banda News: घरेलू कलह के चलते मां-बेटी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

गांव में दहशत का माहौल

त्रिवेणी गांव में इस निर्मम हत्या के बाद मातम छा गया है। ग्रामीणों में भय और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है। कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

Exit mobile version