Moradabad News : अधिवक्ता को घेरकर दो दबंग भाइयों ने चाकू से किया हमला, जांच में जुटी पुलिस

अधिवक्ता को पुरानी रंजिशन को लेकर दो दबंगों ने घेरकर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 23 May 2025, 2:08 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह के समय कचहरी आ रहे अधिवक्ता को पुरानी रंजिशन को लेकर दो दबंगों ने घेरकर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया है। हमले में घायल हुआ अधिवक्ता ऋतिक को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

कटघर थाना क्षेत्र शिवपुरी अंबेडकर नगर निवासी ऋतिक 28 पुत्र कुलदीप शुक्रवार सुबह 11 बजे के समय बाइक पर सवार होकर कचहरी आ रहा था। इसी दौरान रस्ते में घेरकर मोहल्ले के दो दबंग भाई विशाल ओर नन्नू ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। चाकू के हमले से ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया उसके दोनों हाथ ओर गर्दन पर गहरे जख्म बन गए। घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा ओर पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच करने में जुट गई है।

घर पर हंगामा ओर मारपीट की घटना

जानकारी करने पर घायल अधिवक्ता ऋतिक ने विशाल ओर उसके भाई नन्ने पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बड़े भाई अंकित का रिश्ता मेरठ से हुआ है जिसके बाद से वह चिड़ा हुआ है कुछ दिन पूर्व उसने अपने परिवार के संग आकर हमारे घर पर हंगामा ओर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत हमने थाना कटघर पुलिस से भी की थी। आज में कचहरी के लिए आ रहा था जहां उसने मुझे घेरकर अपने भाई नन्नू के संग मिलकर चाकू ओर हॉकी से हमलाकर घायल कर दिया है। आगे बताया विशाल काफी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है चाइनीज मांझे ओर चरस की तस्करी भी करता है।

मामले की जांच 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिकथाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया मारपीट करने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है मेडिकल रिपोर्ट आने वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Barabanki News: एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी ज्ञानचंद्र, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव

Fatehpur News: पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव बना जानलेवा, महिला ने दो मासूम संग कुएं में लगाई छलांग

 

Location : 

Published :