

पुलिस और एसओजी टीम की गोकशी के आरोपितों से मुठभेड़ हो गई, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
गौ तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार ( सोर्स- रिपोर्टर )
मुरादाबाद: जिले के थाना मैनाठेर क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और एसओजी टीम की गोकशी के आरोपितों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक (देहात) कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि घायल आरोपित की पहचान थाना पाकबड़ा क्षेत्र निवासी शानू उर्फ शहनवाज के रूप में हुई है, जो गोकशी के पांच मामलों में पहले से वांछित है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पुलिस को सोमवार तड़के सूचना मिली थी कि मैनाठेर क्षेत्र में गोकशी की एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना मैनाठेर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के लालपुर गंगवारी गांव के जंगलों में घेराबंदी कर दी। इसी दौरान पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, जिस पर आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी।
मैनाठेर में पुलिस और गोकशी के आरोपितों के बीच मुठभेड़, एक घायल हो गया। आरोपित गोली लगने से घायल होकर मौके पर गिर पड़ा, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घायल को तुरंत कुंदरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम शानू उर्फ शहनवाज बताया और बताया कि वह पहले भी कई बार गोकशी के मामलों में जेल जा चुका है।
पुलिस को घटनास्थल से एक तमंचा, कुछ जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। फरार हुए दूसरे आरोपित की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधीक्षक देहात ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी देहात ने यह भी स्पष्ट किया कि गोकशी जैसे संगीन अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। जिससे इस तरह के आपराधों पर अंकुश लगाया जा सके क्योंकि पहले भी इस तरह के गोकशी के पांच मामलें वांछित हैं।