Site icon Hindi Dynamite News

Moradabad Fire Incident: रेस्टोरेंट में भीषण आग हादसा, सिलेंडर के धमाकों से दहला इलाका, महिला की मौत, कई झुलसे

मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार देर रात एक रेस्टोरेंट और उसके ऊपर बने मकान में भीषण आग लग गई। सिलसिलेवार चार सिलेंडर फटने से इलाका आग का गोला बन गया और पूरा इलाका दहल गया। धमाकों से इलाके में दहशत फैल गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Moradabad Fire Incident: रेस्टोरेंट में भीषण आग हादसा, सिलेंडर के धमाकों से दहला इलाका, महिला की मौत, कई झुलसे

Moradabad: यूपी के मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रविवार देर रात एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई जो देखते-देखते ऊपर के मकान तक फैल गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलसकर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद चार गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क उठी।

मृतक महिला की पहचान माया (56) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसा बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग में लगभग चार गैस सिलेंडर फट गए, जिसकी वजह से आग भीषण हो गई। घटना के वक्त रेस्टोरेंट में 15-16 लोग मौजूद थे।

महिला की तलाश बनी पुलिस के लिए जानलेवा: आगरा-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो पुलिसकर्मियों की मौत

फायर ऑफिसर ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर कई लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया। उन्होंने कहा, “हमने करीब 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें चार महिलाएं, दो बच्चे और एक कुत्ता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

डरकर घरों से बाहर निकले लोग

धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में थोड़ी देर हुई, लेकिन उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया।  रेस्क्यू ऑपरेशन में अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाया। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

चार सिलेंडरों के फटने से भड़की आग

मुरादाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि हमें रात करीब 10 बजे कॉल मिली कि क्लार्क्स इन होटल के सामने बने एक रेस्टोरेंट में आग लगी है। शुरुआत में दो फायर टेंडर भेजे गए, लेकिन चार सिलेंडर फटने से आग बहुत ज्यादा फैल गई। सात दमकल गाड़ियां को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया।

मुरादाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जुनैद असारी ने बताया कि कुल सात मरीज़ यहां लाए गए थे। उनमें से एक, 56 वर्षीय माया को मृत अवस्था में लाया गया था। बाकी मरीजों की हालत स्थिर है। फायर डिपार्टमेंट को आग लगने की सूचना रात करीब 10 बजे मिली। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं।

यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले ने फिर पकड़ा तूल, लखनऊ में पूर्व सीएम के आवास का घेराव, जानिये पूरा अपडेट

मुरादाबाद एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह घटना कटघर थाना क्षेत्र की है। आग लगने के समय रेस्टोरेंट में करीब 15-16 लोग मौजूद थे। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, लेकिन बाद में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

पुलिस आग हादसे का पता लगा रही है।

 

 

Exit mobile version