

मुरादाबाद में किशोरी के अपहरण से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
किशोरी के अपहरण से क्षेत्र में मचा हड़कंप ( सोर्स - इंटरनेट )
मुरादाबाद: जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने भगाने के आरोपी युवक और उसके तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददता के अनुसार, कटघर थाना क्षेत्र निवासी एक ग्रामीण ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 30 मई की दोपहर करीब 1:30 बजे घर से लापता हो गई। परिजनों द्वारा खोजबीन किए जाने के बावजूद जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो संदेह के आधार पर पड़ोस में स्थित एक कारखाने में कार्यरत युवक आरिफ निवासी मल्हपुरा, भगतपुर का नाम सामने आया।
पीड़ित का आरोप है कि आरिफ उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया। जब परिवार को युवक पर संदेह हुआ तो उन्होंने आरिफ के भाइयों नाजिम, नासिर और मुनाजिर से संपर्क कर जानकारी लेनी चाही। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पूछताछ के दौरान आरिफ के भाइयों ने न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि उन्हें वहां से भगा भी दिया।
पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर थाना कटघर पुलिस ने आरोपी आरिफ और उसके तीन भाइयों के खिलाफ आईपीसी की संगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
थाना कटघर के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरी को खोज निकाला जाएगा और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोग किशोरी की जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं। वहीं, परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही पीड़िता को बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।