Moradabad Crime News: एसडीओ से रंगदारी की मांग, युवती समेत चार पर दुष्कर्म का केस दर्ज

एसडीओ से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 15 May 2025, 12:37 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग में तैनात एक एसडीओ से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह प्रकरण न सिर्फ एक सरकारी अधिकारी की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, बल्कि झूठे मुकदमे और ब्लैकमेलिंग की सुनियोजित साजिश का भी बड़ा उदाहरण बन गया है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर युवती समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के इकबाल नगर पटवारियान निवासी मोहम्मद अफजल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भाई शावेज़ अल्वी बिजली निगम के ट्रांसमिशन विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। शावेज़ को दिव्यांग कोटे से नौकरी मिली थी और वह मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित हाईडिल कॉलोनी में सरकारी आवास में रहते हैं।

झूठे केस में फंसाने की धमकी

कुछ समय पहले शावेज़ की फोन पर बातचीत कुंदरकी थाना क्षेत्र की एक युवती से शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे नजदीकी रिश्ते और विवाह की बातों तक पहुंच गई। हालांकि बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए, जिसके बाद रिश्तों में खटास आ गई। आरोप है कि इसी के बाद युवती ने अपने फूफा, भाई और एक अन्य रिश्तेदार के साथ शावेज़ के सरकारी आवास पर जाकर 25 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। जब शावेज़ ने रुपये देने से इनकार किया तो युवती ने उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस घटनाक्रम के दौरान शावेज़ के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी तुरंत विभागीय अधिकारियों और पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

साक्ष्यों के आधार पर होगी कानूनी कार्रवाई

सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

Location : 

Published : 

No related posts found.