Moradabad Crime News: फैक्ट्री के कमरे में फंदे से लटका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

मुरादाबाद में बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री सुपरवाइजर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 21 May 2025, 4:33 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक फैक्ट्री सुपरवाइजर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना ठाकुरद्वारा-कांशीपुर रोड पर स्थित पशुपति फैक्ट्री की है, जहां 40 वर्षीय जयवीर सिंह कश्यप उर्फ नरवीर सिंह का शव एक कमरे में फंदे से लटका मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच शुरू की। मृतक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था और वहीं पास में ही स्थित कमरे में रह रहा था। दोपहर के समय जब कुछ कर्मचारी उसे खोजते हुए कमरे तक पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। शक होने पर जब दरवाजा तोड़ा गया तो जयवीर का शव फंदे पर लटका हुआ था। यह नज़ारा देखकर फैक्ट्री में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौत के कारणों पर संदेह

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही कमरे की तलाशी लेकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मौत के कारणों पर संदेह बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच

ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक जयवीर सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के किसी अन्य जनपद का निवासी है और काफी समय से इस फैक्ट्री में कार्यरत था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों से पूछताछ जारी

फिलहाल पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह साफ हो सके। वहीं, फैक्ट्री परिसर में भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और माहौल गमगीन हो गया है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published : 

No related posts found.