Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर पुलिस बनी फरिश्ता: एक घंटे में गुमशुदा मासूम को मां की गोद में पहुंचाया, मानवता की मिसाल बनी खाकी

बड़हलगंज थाना क्षेत्र में 3 वर्षीय बच्चा बाजार में गुम हो गया था। मिशन शक्ति टीम की तत्परता से पुलिस ने बच्चे को महज एक घंटे में सकुशल खोज निकाला। इस मानवीय और संवेदनशील कार्रवाई ने पुलिस पर जनता का विश्वास और मजबूत किया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
गोरखपुर पुलिस बनी फरिश्ता: एक घंटे में गुमशुदा मासूम को मां की गोद में पहुंचाया, मानवता की मिसाल बनी खाकी

Gorakhpur: मानवता और पुलिस की तत्परता का शानदार उदाहरण रविवार को गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला। भीड़भाड़ वाले बाजार में तीन वर्षीय मासूम बच्चा अचानक गुम हो गया, लेकिन गोरखपुर पुलिस ने जिस तत्परता, संवेदनशीलता और पेशेवर अंदाज में कार्रवाई की, उसने सबका दिल जीत लिया। महज एक घंटे के भीतर पुलिस ने बच्चे को सकुशल खोज निकाला और मां की गोद में वापस लौटा दिया।

दवा लेने आई महिला से बिछड़ा बेटा

घटना रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। एक महिला अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ दवा कराने बड़हलगंज मार्केट पहुंची थी। बाजार में लोगों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान किसी क्षण में महिला का बेटा अचानक नजरों से ओझल हो गया। मां ने आसपास हर जगह तलाश की, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला। घबराई महिला ने तत्काल स्थानीय थाने का रुख किया और गुमशुदगी की सूचना दी।

गोरखपुर डीएम दीपक मीणा का खजनी तहसील में अचानक निरीक्षण, प्रशासन में मचा हड़कंप

मिशन शक्ति टीम ने संभाली कमान

सूचना मिलते ही थाना बड़हलगंज की मिशन शक्ति टीम हरकत में आ गई। महिला उपनिरीक्षक अनुराधा यादव और महिला हेड कांस्टेबल मंजू भारती ने बिना समय गंवाए बच्चे की तलाश शुरू की। टीम ने बाजार के दुकानदारों से पूछताछ की, राहगीरों से जानकारी ली और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की।

मां की गोद में लौटते ही छलक पड़े आंसू

जब पुलिस ने मासूम बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द किया, तो महिला की आंखों से खुशी के आंसू झर पड़े। उसने बार-बार पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह कभी नहीं भूल पाएगी कि किस तरह पुलिस ने उसके जीवन की सबसे बड़ी परेशानी का अंत किया।

गोरखपुर में गोर्रा नदी में दिल दहलाने वाला हादसा; 8 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, किशोर की मौत, जानें पूरी घटना

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई

इस सफल अभियान को अंजाम देने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर का मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर की निगरानी और क्षेत्राधिकारी गोला का पर्यवेक्षण रहा। सभी अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मिशन शक्ति टीम को तत्काल सक्रिय किया।

Exit mobile version