मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां 5 दिन में ही शादी टूट गई। दुल्हन पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे और उसे अपने घर ले गए। यह पूरा मामला कछवां थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, यहां शादी की रात दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को ठंडाई में बीयर और भांग मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी। इससे दुल्हन को चक्कर आने लगे और उसकी तबीयत बिगड़ गई। अगले दिन सच्चाई पता चलने पर दुल्हन इतनी नाराज हुई कि उसने थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इस पर घंटों पंचायत के बाद आखिरकार शादी टूट गई। अब यह मामला इलाके में सुर्खियां बटोर रहा है।
क्या है पूरा मामला
वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई को मिर्जापुर के कछवां के एक गांव के युवक से हुई थी। शादी के महज पांच दिन बाद ही दूल्हे ने दुल्हन को ठंडाई में बीयर और भांग मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी। सच्चाई पता चलने पर दुल्हन इससे नाराज हो गई। गुरुवार को उसने अपनी आपबीती अपने माता-पिता को बताई। दुल्हन पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुंचे और उसे अपने घर ले गए।
तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक, दुल्हन ने कपसेठी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहां पुलिस ने कछवा का मामला बताकर उन्हें लौटा दिया। तब दुल्हन अपने परिजनों के साथ शुक्रवार को कछवा थाने पहुंची और तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। घंटों पंचायत के बाद शादी तोड़ दी गई।
Maharajganj News: युवती को शादी का झांसा देकर 3 सालों तक करता रहा यौन शोषण…जानें पूरा मामला
सरकारों के मिलकर काम करने से बनेगी विकसित भारत की पहचान, नीति आयोग की बैठक में पीएम ने दिया मंत्र
सरकारों के मिलकर काम करने से बनेगी विकसित भारत की पहचान, नीति आयोग की बैठक में पीएम ने दिया मंत्र

