हिंदी
शिवलोकपुरी मोहल्ले में सोमवार देर रात मकान मालिक के बेटे सिपाही और उसके दो साथियों ने किराएदार महिला और उसके बेटे के साथ बुरी तरीके से मारपीट करी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ में महिला पर सिपाही का कहर
मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी मोहल्ले में सोमवार देर रात मकान मालिक के बेटे सिपाही और उसके दो साथियों ने किराएदार महिला और उसके बेटे के साथ बुरी तरीके से मारपीट करी। महिला के विरोध करने पर आरोपी सिपाही और उसके साथियों ने महिला को छत से नीचे फेंक दिया जिसमें महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिला को इलाज के लिए मेरठ निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पीड़ित महिला के पति द्वारा आरोपी सिपाही और उसके दो साथियों के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करा गया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शिवलोकपुरी कॉलोनी में शिवलोक पुरी कालोनी में घनश्याम का परिवार रहता है घनश्याम के दो मकान है एक मकान में घनश्याम का परिवार रहता है । वही मॉडल टाउन गेट के ठीक सामने घनश्याम का दूसरा मकान है इस मकान में काफी सालों से तिलक अपनी पत्नी सोनिया और चार बच्चों के साथ रहता आ रहा है। तिलक रेडीमेड कपड़ों की सप्लाई करने का काम करता है तिलक ने बताया कि सोमवार की शाम वह कपड़ों की सप्लाई के लिए बाजार में निकल गया था।
तिलक का आरोप है की रात्रि करीब 10 बजे उसके घर पर मकान मालिक घनश्याम का बेटा सचिन जो की गाजियाबाद में सिपाही के पद पर तैनात है और उसके दो अन्य साथी जो कि शराब के नशे में थे वह तीनों मकान के अंदर घुस आए ओर उसकी पत्नी सोनिया और बेटे हर्ष के साथ मारपीट करने लगे ओर सचिन ने ईट उठाकर हर्ष का सिर फोड़ दिया । जब उसकी पत्नी सोनिया अपने बेटे को बचाने के लिए आई तो। सचिन ओर उसके साथियों ने उसकी पत्नी सोनिया को छत से नीचे फेंक दिया ओर वह तीनों वहां से भाग गये। घायल महिला सोनिया को पुलिस द्वारा मेरठ के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत ज्यादा गम्भीर बनी है। महिला के पति तिलक ने आरोपी सिपाही सचिन ओर उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 307 में मुकदमा दर्ज करा है। बताया जा रहा हे सचिन गाजियाबाद पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है । पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
No related posts found.