Lucknow: स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को तबादलों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है। शासन ने बुधवार को कई मुख्य चिकित्साधिकारी और अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों के तबादले किए हैं।
सरकार ने करीब 22 जिलों के चिकित्साधिकारियों के तबादला किया है।
जानकारी के अनुसार कई जिलों में नए मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) की तैनाती हुई है, जबकि कुछ डॉक्टरों को परामर्शदाता (Consultant) के पद पर भेजा गया है। इस फेरबदल के बाद कई जिलों में नए मुख्य चिकित्साधिकारी (Chief Medical Officer – CMO) और अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (Additional CMO) की तैनाती की गई है।
इन अफसरों के हुए तबादले
डॉ. अनसार अली (Ansar Ali) को शाहजहांपुर (Shahjahanpur) का अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। डॉ. रोहिताश कुमार (Rohitash Kumar) को मेरठ (Meerut), डॉ. सुरेश कुमार (Suresh Kumar) को अमरोहा (Amroha) और डॉ. अनिल कुमार रत्नेश्वर (Anil Kumar Ratneshwar) को जौनपुर (Jaunpur) भेजा गया है।
इसके अलावा डॉ. प्रदीप मित्तल (Pradeep Mittal) को बुलंदशहर (Bulandshahr), डॉ. हरनाम सिंह (Harnam Singh) को अयोध्या (Ayodhya), और डॉ. अनिल कुमार वर्मा (Anil Kumar Verma) को वाराणसी (Varanasi) की जिम्मेदारी दी गई है।
UP PCS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यह बदलाव स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और जिलों में संतुलित तैनाती सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
Maharajganj News: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बड़ा असर, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
त्योहारी सीज़न और डेंगू-मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी और पारदर्शिता लाई जा सके।
बलरामपुर अस्पताल में प्रशासनिक बदलाव, दो वरिष्ठ डॉक्टरों का तबादला
सरकार ने नई तैनाती पाये सभी चिकित्साधिकारी को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।