Site icon Hindi Dynamite News

Mathura Tragedy: सीवर लाइन पर काम करते समय हादसा, ऐसे गई दो मजदूरों की जान

वृंदावन में श्याम कुटी के पास सीवर लाइन पर काम कर रहे मजदूर हादसे का शिकार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mathura Tragedy: सीवर लाइन पर काम करते समय हादसा, ऐसे गई दो मजदूरों की जान

मथुरा: वृंदावन में श्याम कुटी के पास शुक्रवार देर रात को परिक्रमा मार्ग में सीवर लाइन डालने के दौरान मिट्टी की ढाह खिसकने से मिट्टी में दबने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना देर रात्रि उस समय घटीं जब सीवर लाइन पर काम चल रहा था। मलबे के नीचे दबे दोनों मजदूरों को अन्य कर्मचारियों की सहयोग से तत्काल सौ सैया अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

ठेकेदार के भाई और एक मजदूर की हुई मौत

मजदूर नौरंगी लाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी फिरोजाबाद और ठेकेदारा का भाई के घर पर इस घटना से मजदूरों के परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों मजदूरों को उपचार के लिए आगरा भी ले जाया गया था। नौरंगी लाल पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी फिरोजाबाद व ठेकेदार का भाई विजय सीवर के मलबे में दब गये। जिसके चलते दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर पारिवारिक जनों को सौंप दिया है दोनों के ही पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

नगर निगम के वार्ड नंबर 34 में चल रहा था कार्य

नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के अन्तर्गत वार्ड 34 में श्याम कुटी के पास से होकर गौरानगर को जाने वाली गली में सीवर लाईन विस्तार कार्य के समय कृष्णा मशीनरी ट्रेडर्स, फिरोजाबाद के दो मजदूरों की मिट्टी ढह जाने के कारण दबने से मौत हो गई। जिसमें एक मजदूर व दूसरा ठेकेदार का भाई है।

पर्याप्त सुरक्षा उपकरण होते तो बच सकती थी जान

पारिवारी जनों का कहना है कि घटना होने के दौरान मौके पर कोई भी सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं थे। इस के अलावा विभाग के इंजीनियर भी भी मौक़े पर मौजूद नहीं रहते हैं। वहीं जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता का ठेकेदार पर जल्द से जल्द काम करने का भारी दबाव था। चिकित्सकों के अनुसार दोनों मजदूरों के नाक़ मुंह में मिट्टी भर जाने से उनकी मृत्यु हुई है। मृतक मजदूर के परिजनों ने ठेकेदार के खिलाफ वृंदावन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version