Site icon Hindi Dynamite News

Kannauj News: माता प्रसाद पांडेय का भाजपा पर हमला, कहा- विकास का झूठा प्रचार, हम कर रहे असली काम, पढ़ें पूरी खबर

जिले मे माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Kannauj News: माता प्रसाद पांडेय का भाजपा पर हमला, कहा- विकास का झूठा प्रचार, हम कर रहे असली काम, पढ़ें पूरी खबर

कन्नौज: जिले में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर वे सरकार की उपलब्धियों का गुणगान कर रहे हैं, जबकि हम उनकी कमियों को उजागर कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, खासतौर पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के लिए जितना काम किया है। किसी ने नहीं किया। माता प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव किसानों का मसीहा हैं और उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा।

विकास का झूठा प्रचार, हम कर रहे हैं असली काम

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि भाजपा केवल विकास का झूठा प्रचार कर रही है। उनके अनुसार, भाजपा सरकार ने केवल दिखावा किया है, लेकिन असली विकास कार्य आज भी अधूरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी समाज में सामाजिक समरसता और सबका विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हसेरन मामला विधानसभा में उठाने का किया वादा

जिले के हसेरन में सड़क तोड़ने और नाले का निर्माण न होने के मामले पर माता प्रसाद ने कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की जिम्मेदारी है, और उन्हें उम्मीद है कि इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई होगी।

“2027 मे समाजवादी पार्टी लड़ेगी”

माता प्रसाद ने साफ कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ही सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी और वादे के मुताबिक सभी रुके हुए विकास कार्य पूरे कराएंगे।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत

माता प्रसाद ने कहा कि जिले में जिला पंचायत सहित सभी विभागों में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भंडारे में शिरकत आएं माता प्रसाद

मकरंद नगर स्थित समाजवादी पार्टी के नेता बउवन तिवारी के पेट्रोल पंप पर आयोजित भंडारे में भाग लेने के बाद, नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन उनके साथ है और उनकी पार्टी विकास एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version