मिर्जापुर जनपद में जिम के माध्यम से धर्मांतरण कराने के गंभीर मामले में पुलिस ने छठी गिरफ्तारी करते हुए भदोही जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल इरशाद खां को गिरफ्तार किया है।

धर्मांतरण मामले में बड़ा अपडेट
Mirzapur: मिर्जापुर जनपद में जिम के माध्यम से धर्मांतरण कराने के गंभीर मामले में पुलिस ने छठी गिरफ्तारी करते हुए भदोही जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल इरशाद खां को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या छह हो गई है। पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहन जांच जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं।
एसपी मिर्जापुर सोमेन बर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पर दो अलग-अलग पीड़िताओं द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धर्मांतरण, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एसओजी सहित चार पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी और साक्ष्य संकलन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
Uttar Pradesh: रायबरेली में अज्ञात शव का सामाजिक संस्था ने कराया अंतिम संस्कार
पीड़िताओं का आरोप है कि आरोपी पहले उनसे जिम के माध्यम से दोस्ती करते थे, फिर धीरे-धीरे बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे। जांच में सामने आया कि सभी पीड़िताएं शहर के अलग-अलग जिमों में जाती थीं, जहां आरोपी सक्रिय रूप से मौजूद रहते थे।
विवेचना के दौरान 20 जनवरी 2026 को मोहम्मद शेख अली आलम और फैजल खान को गिरफ्तार किया गया। इनके मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच में जहीर और शादाब को भी पकड़ा गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्त जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है, जबकि केजीएन-02, केजीएन-03 और आयरन फायर जिम से भी अन्य आरोपी जुड़े हुए थे। साक्ष्यों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस ने संबंधित सभी जिमों को सील कर दिया है। किसी भी जिम में महिला ट्रेनर की तैनाती नहीं पाई गई।
भारी बारिश और बर्फबारी से जम्मू ठप, कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई; कई सड़कें बंद
गुरुवार की सुबह पुलिस ने खड़ंजाफाल क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद मुख्य वांछित आरोपी फरीद अहमद को गिरफ्तार किया। इसके कुछ ही घंटों बाद पूछताछ के आधार पर जीआरपी हेड कांस्टेबल इरशाद खां की भूमिका सामने आई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
मिर्जापुर में धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई। कोतवाली देहात में दर्ज केस में पुलिस ने छठी गिरफ्तारी करते हुए भदोही जीआरपी में तैनात हेड कांस्टेबल इरशाद खां को पकड़ा। #mirzapurCrime #upnews pic.twitter.com/nNJxZpQVOx
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 23, 2026
अब तक गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद शेख अली आलम (31 वर्ष), फैजल खान (34 वर्ष), जहीर (32 वर्ष), शादाब (36 वर्ष), फरीद अहमद (28 वर्ष) और छठा आरोपी जीआरपी हेड कांस्टेबल इरशाद खां (40 वर्ष) शामिल हैं।
आजम खान का बड़ा फैसला, जौहर ट्रस्ट से परिवार समेत इस्तीफा; जानिये पूरा अपडेट
एसपी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।