Budaun: जिले की मूसाझाग थाना पुलिस ने रविवार को हेरोइन तस्करी के एक नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 204 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान वंश गुप्ता निवासी अर्जुन नगर थाना दातागंज के रूप में हुई है। जबकि उसका साथी उमर अली मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में टीमों को लगाया गया है।
तस्करों की जोड़ी पर पुलिस की निगाह थी
थाना प्रभारी मूसाझाग ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हेरोइन की बड़ी खेप लेकर इलाके से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की। इस दौरान संदिग्ध हालत में दो युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। पीछा करने पर एक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने अपना नाम वंश गुप्ता बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 204 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
महिला की तलाश बनी पुलिस के लिए जानलेवा: आगरा-जयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो पुलिसकर्मियों की मौत
एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, जेल भेजने की तैयारी
पुलिस ने बताया कि आरोपी वंश गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद हेरोइन का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
कबूली तस्करी की बात
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हेरोइन की तस्करी करने की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि वह अपने साथी उमर अली के साथ मिलकर नशे की खेप सप्लाई करता था। उमर अली हेरोइन को सीमावर्ती जिलों से लेकर आता था और दोनों उसे स्थानीय स्तर पर बेचते थे। पुलिस अब उमर अली की गिरफ्तारी के साथ-साथ इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है।
फतेहपुर सीकरी के पास ट्रक से भिड़ी कार, मंजर देख दहल उठे लोग; पुलिसकर्मी समेत दो की मौत
फरार साथी की तलाश जारी
फरार आरोपी उमर अली की तलाश में पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि टीम को उमर अली की लोकेशन ट्रेस करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, “हम जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार करेंगे। यह कार्रवाई जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।”
पुलिस की सतर्कता से तस्करों के नेटवर्क पर लगाम
बदायूं में पिछले कुछ महीनों से पुलिस ‘नशे के खिलाफ अभियान’ चला रही है। इसके तहत कई छोटे और बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का मानना है कि यह गिरफ्तारी हेरोइन तस्करी के नेटवर्क को कमजोर करने में मददगार साबित होगी। एसपी बदायूं ने कहा कि हेरोइन जैसे घातक नशे की सप्लाई रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
204 ग्राम हेरोइन: कीमत करीब 40 लाख रुपये
बरामद की गई हेरोइन की मात्रा भले “कमर्शियल क्वांटिटी” में आती हो, लेकिन इसकी कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है, क्योंकि इससे जिले में नशे के व्यापार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

