Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri Protest: किसानों की जमीनों के साथ चकबंदी, लेखपाल के खिलाफ खोला मोर्चा

मैनपुरी में किसानों ने लेखपाल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Mainpuri Protest: किसानों की जमीनों के साथ चकबंदी, लेखपाल के खिलाफ खोला मोर्चा

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के हित की बात करते हैं समय-समय पर किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए नए-नए कार्यक्रमों को लेकर आते है सरकार द्वारा चलाए जा रहे किसानों के हित के लिए कार्यक्रमों को जनता के पास पहुंचने के लिए प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी को नियुक्त किया जाता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी ही जब किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों मैं किसानों को गुमराह करके मनमानी कर किसानों का नुकसान करके अपने आगे पीछे किसानों को चक्कर लगाने पर मजबूर कर देते हैं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद मैनपुरी के करहल तहसील स्थित ग्राम पंचायत अनूपपुर डिलहा के किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर हो गए हैं गांव के सभी किसान एक साथ एकत्र होकर स्थानीय चकबंदी लेखपाल अमित श्रीवास्तव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चकबंदी लेखपाल को निलंबित करने की मांग की है

किसानों ने लेखपाल पर लगाया आरोप

डिलहा में किसानों की जमीनों की चकबंदी चकबंदी का सरकार द्वारा कराई जा रही जिसके चलते वहां पर तैनात चकबंदी लेखपाल अमित श्रीवास्तव पर किसानों ने आरोप लगाया है कि लेखपाल द्वारा हम सभी लोगों की जमीनों का खतौनी के आधार पर नहीं बल्कि अपनी मन मर्जी के हिसाब से किसानों की जमीनों के रकबे को कम कर दिया है जिससे आहत होकर किसान अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हो गए हैं

किसानों ने यह आरोप भी लगाया है कि हमारी जमीन का सही मूल्य ना लगाते हुए अपने मर्जी से जमीनों को बिना देखे ही उनके मूल्य तय कर दिए हैं

Exit mobile version