Mainpuri Panchayat Election: मैनपुरी में वोट कटने का बड़ा विवाद, सैकड़ों मतदाताओं के सूची से हटाए गए नाम

मैनपुरी जिले के ग्राम पंचायत महौलीखेड़ा में ग्राम पंचायत चुनाव की आहट के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बड़ी संख्या में उनके नाम मतदाता सूची से बिना किसी पूर्व सूचना और सत्यापन के काट दिए गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 January 2026, 5:11 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जिले के ग्राम पंचायत महौलीखेड़ा में ग्राम पंचायत चुनाव की आहट के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बड़ी संख्या में उनके नाम मतदाता सूची से बिना किसी पूर्व सूचना और सत्यापन के काट दिए गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्रवाई जानबूझकर की गई है, जिससे उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है।

ग्राम प्रधान मनोज यादव ने बताया कि लगभग 200 से अधिक वैध मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। उनका कहना है कि इससे गांव में नाराजगी फैल गई है और लोग चुनाव में भाग लेने से वंचित हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने की लिखित शिकायत

ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी और कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंपा। शिकायत में बताया गया कि बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में हेरफेर किया गया और कई वर्षों से मतदान करते आए ग्रामीण इस बार अपने नाम लिस्ट में नहीं पा रहे हैं।

उत्तराखंड के गरीबों के घरों पर बुलडोजर, रामनगर में जन सम्मेलन ने खोला सच का पर्दा; क्या हो सकता है बड़ा विरोध?

ग्रामीण महिला ने कहा, “हम कई सालों से वोट डालते आ रहे हैं, लेकिन इस बार हमारा नाम ही लिस्ट में नहीं है।” वहीं एक ग्रामीण किसान ने आरोप लगाया, “वोट काटकर हमें चुनाव से दूर किया जा रहा है, यह गलत है।”

प्रशासन ने किया कार्रवाई का आश्वासन

शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया। राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसीलदार ग्राम पंचायत महौलीखेड़ा पहुंचे और मौके पर जांच-पड़ताल शुरू की। तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि जिन मतदाताओं के नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं, उन्हें जल्द ही दोबारा जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण उम्मीद में

ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई को सकारात्मक बताया और उम्मीद जताई कि उनकी शिकायत का निपटारा जल्द होगा। ग्राम प्रधान मनोज यादव ने कहा, “हमारे गांव में जानबूझकर सैकड़ों वोट काटे गए हैं। हमने डीएम और कमिश्नर से शिकायत की है, हमें न्याय चाहिए।”इस मामले की जांच अभी जारी है और सभी की निगाहें प्रशासन की निष्पक्ष कार्रवाई पर हैं।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 4 January 2026, 5:11 PM IST

Advertisement
Advertisement