थाना कुरावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के नेतृत्व में की गई।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Mainpuri: जनपद मैनपुरी की थाना कुरावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के नेतृत्व में की गई।
थाना कुरावली पुलिस द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2026 को 7 वर्ष से वांछित अभियुक्त निखिल कुमार निषाद उर्फ शिवराम निषाद पुत्र रमेश कुमार, निवासी मखदूईया, थाना कल्याणपुर, पश्चिमी, कमिश्नरेट कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 13/26 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत था। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था।
थाना कुरावली पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुरावली श्री ललित भारती, उपनिरीक्षक साकेत तोमर, उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह तथा हेड कांस्टेबल 281 रजनीशपाल शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों की सतर्कता और निरंतर प्रयासों से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिससे अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
कुरावली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।