Site icon Hindi Dynamite News

Mahrajganj News: फरेंदा से लापता युवक का सुराग नहीं,पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका

महराजगंज के फरेंदा में एक युवक के डेढ़ महीने से लापता होने का मामला चर्चा में है। उनकी पत्नी ने फरेंदा पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें अनहोनी की आशंका जताई गई है। 2 जून को सर्वजीत अचानक गायब हो गए। पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। दुर्गावती डरी हुई हैं और प्रशासन से पति की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगा रही हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Mahrajganj News: फरेंदा से लापता युवक का सुराग नहीं,पत्नी ने जताई अनहोनी की आशंका

Mahrajganj: नेपाल के रूपनदेही जिले के उड़वलिया थाना क्षेत्र की निवासी दुर्गावती यादव के जीवन में उस समय तूफान आ गया, जब उनके पति सर्वजीत यादव डेढ़ महीने पहले अचानक गायब हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, फरेंदा पुलिस को दी गई तहरीर में दुर्गावती ने बताया कि वह और उनके पति आनंदनगर कस्बे के एक होटल में साथ काम करते थे। लेकिन 2 जून को सर्वजीत बिना किसी सूचना के लापता हो गए। उनकी पत्नी ने हर संभव कोशिश की रिश्तेदारों से पूछताछ की, परिचितों से संपर्क भी किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत में, हताश होकर दुर्गावती ने फरेंदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मानसिक रूप से परेशान थे सर्वजीत

दुर्गावती के अनुसार, सर्वजीत मानसिक रूप से कुछ परेशान थे। उस दिन वह सामान्य रूप से होटल गए थे, लेकिन फिर अचानक गायब हो गए। उनकी पत्नी का दिल अब अनहोनी की आशंका से कांप रहा है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके पति को जल्द से जल्द ढूंढा जाए।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

फरेंदा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सर्वजीत की तलाश में व्यापक स्तर पर छानबीन शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाकों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भारत-नेपाल सीमा के नजदीकी क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने सर्वजीत की तस्वीरें और जानकारी स्थानीय स्तर पर साझा की हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ का मानना है कि सर्वजीत की मानसिक स्थिति के कारण वे भटक गए होंगे, जबकि कुछ लोग इसे किसी साजिश से जोड़कर देख रहे हैं।

डेढ़ महीने बाद भी नहीं मिला सुराग

डेढ़ महीने बाद भी कोई सुराग न मिलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है। क्या सर्वजीत सचमुच भटक गए, या इसके पीछे कोई बड़ा रहस्य छिपा है? यह सवाल हर किसी के मन में कौंध रहा है। दुर्गावती की उम्मीद अब केवल पुलिस और प्रशासन पर टिकी है। फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने जांच में तेजी लाने की अपील की है।

Exit mobile version