Site icon Hindi Dynamite News

पानी-पानी हुआ महोबा: नगर पालिका की लापरवाही से बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बारिश ने गर्मी और उमस से तो राहत दी, लेकिन नगर पालिका की लापरवाही ने शहरवासियों की मुश्किलें और बढ़ा दीं। बारिश के कारण कचहरी परिसर, जिला अस्पताल, नवीन गल्ला मंडी और कई मोहल्लों में गंभीर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
पानी-पानी हुआ महोबा: नगर पालिका की लापरवाही से बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें पूरी खबर

Mahoba News: महोबा के कचहरी परिसर में बारिश के बाद गलियों और वकीलों के बैठने की जगह पर पानी भर गया, जिससे अधिवक्ताओं को कोर्ट पहुंचने में कठिनाई हुई। दूर-दराज से आए वादकारी भी अपने मामलों की तारीख नहीं ले सके। अधिवक्ता मुकीत खान ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका को जलनिकासी की समस्या के बारे में जानकारी दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह लगातार हो रही समस्या है, लेकिन नगर पालिका ने कोई समाधान नहीं किया।

जिला अस्पताल में जलभराव

महोबा के जिला अस्पताल में बारिश के पानी के कारण गंभीर जलभराव हो गया। अस्पताल के परिसर में दो सांप के बच्चे तैरते हुए देखे गए, जिससे मरीजों और तीमारदारों में दहशत फैल गई। तीमारदारों का कहना था कि हर बारिश में अस्पताल परिसर में यही हाल होता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते। यह स्थिति गंभीर है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

नवीन गल्ला मंडी में व्यापारी और किसान परेशान

नवीन गल्ला मंडी में भी जलभराव की समस्या ने व्यापारियों और किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया। मंडी में खुले में रखी अनाज की बोरियां और वारदाना भीगकर बर्बाद हो गए, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। दुकानों का सामान भी खराब हो गया। मंडी में काम करने वाली मीरा ने बताया कि यह समस्या हर बारिश में होती है। नालियां चोक रहती हैं और पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं होता, जिससे व्यापारियों को हर बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

काजीपुरा और परमानंद मोहल्लों में स्थिति बिगड़ी

महोबा के काजीपुरा और परमानंद मोहल्लों में भी जलभराव के कारण लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। गलियों और दुकानों के सामने पानी भर जाने से नागरिकों को परेशानी हो रही थी। स्थानीय नागरिकों ने गुस्से में कहा कि यह समस्या हर साल आती है। नालियों की सफाई नहीं की जाती, और जलनिकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है। नागरिकों ने नगर पालिका से स्थायी समाधान की मांग की है।

नगर पालिका की लापरवाही पर उठे सवाल

महोबा में हुई इस भारी बारिश ने नगर पालिका की जलनिकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहरवासियों का कहना है कि नगर पालिका हर साल यही समस्या आने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाती। बारिश के पानी के जमा होने से होने वाली दिक्कतों के बावजूद न तो नालियों की सफाई होती है और न ही पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था की जाती है। इस लापरवाही के कारण न केवल जनता को परेशानी हो रही है, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों और व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Exit mobile version