Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Road Accident: तेज रफ्तार कार बनी मासूम के लिए काल, जांच में जुटी पुलिस

परसा मलिक क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बालक की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj Road Accident: तेज रफ्तार कार बनी मासूम के लिए काल, जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया बंजर टोला के पास स्थित परिषदीय विद्यालय के सामने नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम अज्ञात चार पहिया वाहन के चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन व आस-पास के लोगों के मदद से घायल को इलाज हेतु रतनपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अज्ञात वाहन के खोजबीन में जुट गई।

जाने क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक मुताबिक परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया बंजर टोला निवासी बुद्धू भारती का आठ वर्षीय पुत्र आकाश नौतनवां-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर स्थित एक गुमटी पर कुछ सामान खरीदने जा रहा था कि ठूठीबारी के तरफ से नौतनवां के तरफ तेज रफ्तार जा रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया। अज्ञात वाहन के ठोकर से आठ वर्षीय आकाश बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों व स्थानीय लोगो के मदद से घायल को इलाज हेतु रतनपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं शुक्रवार की रात परिजन घायल आकाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा के कार्यवाही के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात वाहन के खोजबीन में जुट गई। वहीं आकाश दो भाइयों में बड़ा था। आकाश के मौत से छोटा भाई 6 वर्षीय विकास रो-रोकर अपने भाई को खोज रहा है। वहीं माता पुष्पा व पिता बुद्धु का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने डाइनामाइट संवाददाता को बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात चार पहिया वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अज्ञात वाहन का खोजबीन किया जा रहा है।

Exit mobile version