Maharajganj: नगर क्षेत्र के टेढ़वा कुटी मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव फंदे से लटकता देखा। मृतक की पहचान महेश यादव (निवासी-गोंडा) के रूप में हुई है। वह महराजगंज के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस तकनीशियन के रूप में कार्यरत था और शहर में भाड़े के कमरे में अकेले रह रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह जब वह अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंचा तो सहकर्मियों ने उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर साथी उसके किराए के कमरे पर पहुंचे। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। महेश का शव फंदे से लटक रहा था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और मोबाइल को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है।
बांदा में बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, कांग्रेस कमेटी ने उठाई किसानों के मुआवजे की मांग
क्या बोली पुलिस?
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क कर रही है और घटनास्थल से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद टेढ़वा कुटी मोहल्ले में हड़कंप मच गया है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया? स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की है कि जल्द से जल्द मामले को सुलझाया जाए और यह पता लगाया जाए की आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।
पुश्तैनी जमीन पर दबंगों का कब्जा! न्याय की गुहार लगाती बुजुर्ग विधवा महिला ने उठाए प्रशासन पर सवाल
वहीं दूसरी तरफ युवक की मौत के बाद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस को जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिससे यह केस और भी पेचिदा हो गया है।

