Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: फरेंदा कोतवाली में थाना समाधान दिवस, समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश

फरेंदा कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। पूरी खबर जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj News: फरेंदा कोतवाली में थाना समाधान दिवस, समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश

महराजगंज: फरेंदा कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आज शनिवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारी की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान फरेंदा कोतवाली में कुल पांच शिकायती पत्र प्राप्त हुए।

पुलिस को पांच शिकयाती पत्र हुए प्राप्त

इनमें से चार प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित थे, जबकि एक मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ था। सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि मामलों का निस्तारण समय से किया जाए ताकि फरियादियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।

फरियादियों की सुनी समस्याएं

वहीं समाधान दिवस के कार्यक्रम का नेतृत्व एसडीएम मुकेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा ने किया। दोनों अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के आदेश दिए। मौके पर ही कई प्रकरणों की जांच प्रारम्भ कर दी गई और सभी शिकायती पत्रों को उचित कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक सहित चौकी प्रभारी गंगा राम यादव, राजस्व निरीक्षक उपेन्द्र तिवारी, आशा प्रसाद, कृपा शंकर चौधरी, लेखपाल दीपेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह, अमित त्रिपाठी, दीनदयाल, गुंजन, सोनालिका प्रसाद और प्रियंका पटेल भी उपस्थित रहे।

क्या बोले अधिकारी

अधिकारियों ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान करना है। उन्होंने कहा कि जनता को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा।

Exit mobile version