Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: खनन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर हमला, चौक थाने में दर्ज हुआ मामला

चौक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बसवार में खनन माफियाओं का दुस्साहस सामने आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: खनन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर हमला, चौक थाने में दर्ज हुआ मामला

महराजगंज: यूपी के महराजगंज अंतर्गत चौक थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बसवार में गुरुवार को खनन माफियाओं का दुस्साहस सामने आया, जहां अवैध मिट्टी खनन रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार पर जेसीबी से हमला करने की कोशिश की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, माफियाओं ने प्रशासनिक कार्रवाई में बाधा डालते हुए नायब तहसीलदार के वाहन को जानबूझकर जेसीबी से धक्का मारने का प्रयास किया। गनीमत रही कि वाहन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को बचा लिया और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई।

जानिए पूरा मामला?

दरअसल, नायब तहसीलदार पियूष जायसवाल को सूचना मिली थी कि ग्रामसभा बसवार में अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई की जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वह मौके पर पहुंचे। वहां जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी की खुदाई चल रही थी। प्रशासनिक टीम को देखते ही खनन माफिया मौके से भागने लगे। इस दौरान एक जेसीबी चालक ने नायब तहसीलदार की सरकारी गाड़ी को जान से मारने की नीयत से टक्कर मारने का प्रयास किया। लेकिन चालक की सतर्कता से सभी अधिकारी सुरक्षित बच गए।

पुलिस ने जब्त किए वाहन

वहीं मौके से भागते समय खनन में प्रयुक्त जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया, जिसे चौक थाने में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शैलेन्द्र गौतम भी चौक थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि खनन माफियाओं ने न केवल अवैध खनन किया है, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए राजस्व अधिकारी की जान को खतरे में डाला है। यह गंभीर अपराध है और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच जारी

चौक थाना प्रभारी निरीक्षक रामचरण सरोज ने बताया कि जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और यह साफ हो गया है कि खनन माफिया किस हद तक दुस्साहस कर सकते हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

Exit mobile version