Maharajganj News: यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दर्जन भर वाहनों पर चला जुर्माने का डंडा

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में यातायात पुलिस ने नौतनवा कस्बे में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। टीम ने स्कूल/कॉलेज बसों की फिटनेस, बीमा, डीएल, सीसीटीवी, सेफ्टी गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की जांच की तथा वाहन चालकों को सुरक्षित परिवहन के निर्देश दिए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 December 2025, 3:50 PM IST

महराजगंज: छात्रों की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर महराजगंज पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखाई दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने नौतनवा कस्बे में जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

प्रभारी यातायात एवं उनकी टीम ने क्षेत्र में स्थित स्कूलों और कॉलेजों में संचालित बसों की व्यापक जांच की। अभियान के दौरान बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा, ड्राइवर का लाइसेंस, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गैस किट, फर्स्ट एड बॉक्स, और अन्य आवश्यक सुरक्षा मानकों की गहन जांच की गई। यह कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण रही क्योंकि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के बीच स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि मानी जाती है।

Maharajganj News: पियक्कड़ों में मची भगदड़, पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ‘कार-ओ-बार’

पुलिस ने दी हिदायत

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्कूली बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए, वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाया जाए, और सभी सुरक्षा उपकरणों को बस में सक्रिय रखा जाए। साथ ही बसों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने और पर्याप्त फर्स्ट एड बॉक्स रखने के निर्देश दिए गए।

24,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया

अभियान के दौरान कई वाहनों में सुरक्षा और कागजात संबंधी कमियां पाई गईं। नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 12 वाहन चालकों का चालान किया गया और कुल 24,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj ADM ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, भुगतान और भंडारण में तेजी के निर्देश

यातायात विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों के स्कूल वाहन की स्थिति और सुरक्षा मानकों की नियमित रूप से जांच करते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचा जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 4 December 2025, 3:50 PM IST