कोठीभार में दबंगई की चरम सीमा! सब्जी तोड़ने गई महिला पर धारदार हथियार से हमला, चार लोग लहूलुहान

महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के बीजापार कोईरी टोला में शनिवार दोपहर दबंगों की दबंगई का भयावह नजारा देखने को मिला। खेत में सब्जी तोड़ने गई एक युवती पर कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमला इतना बर्बर था कि एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 November 2025, 3:21 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र के बीजापार कोईरी टोला गांव में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। ग्रामीणों के अनुसार, घटना तब हुई जब गांव निवासी मंजू देवी (35 वर्ष) पत्नी सुनील कुशवाहा (40 वर्ष) अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग लोग खेत पर पहुंच गए और जमीन कब्जे को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जब मंजू ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मंजू, उसके पति सुनील, पुत्र रत्नेश (16 वर्ष) और पिता जितई (75 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मचा हड़कंप

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को किसी तरह कोठीभार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बदायूं में शादी समारोह में हाईवोल्टेज ड्रामा, दबंगों ने किया अचानक हमला; फिर आगे जो हुआ…

पहले से घात लगाकर बैठे थे आरोपी

पीड़िता मंजू देवी ने कोठीभार थाने में दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी पहले से ही उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे थे और कई बार धमकी दे चुके थे। शनिवार को जब वह खेत में सब्जी तोड़ने गईं, तभी दबंगों ने पहले से घात लगाकर हमला किया। मंजू का आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था।

सूचना मिलते ही कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और बयान दर्ज किए। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी, जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।

गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से हुआ घायल

गांव में तनाव का माहौल

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों की दबंगई लंबे समय से बढ़ती जा रही है और प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने के कारण वे खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कोठीभार ने बताया कि मामला गंभीर है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 November 2025, 3:21 PM IST