Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: कोल्हुई में लाटरी के लालच में जानिये क्या हुआ छात्रा के साथ

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में लाटरी के लालच में एक छात्रा के साथ जो कुछ हुआ, वह सभी के लिये बड़ा सबक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Published:
Maharajganj News: कोल्हुई में लाटरी के लालच में जानिये क्या हुआ छात्रा के साथ

कोल्हुई (महराजगंज): आसान तरीके से पैसे कमाने के लालच के कई गंभीर परिणाम सामने आते रहते हैं। लाटरी भी एक ऐसा ही मामला है, जिसमें कई लोग फंस जाते हैं। लाटरी के लालच में कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा के साथ जो कुछ हुआ, वह सभी के लिये एक बड़ा सबक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लाटरी के लालाच में साइबर जालसाजों ने छात्रा से 29 हजार रूपये की ठग कर ली। छात्रा को जब इसकी जानकारी हुई तो उसके पांवों तले जमीन खिसक गई।

मामला सामने आने के बाद छात्रा ने इसकी शिकायत कोल्हुई पुलिस व साइबर क्राइम विभाग से की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार एक छात्रा को बीती 16 तारीख को एक युवक ने फ़ोन किया। फोन पर छात्रा को दो लाख की लॉटरी का दिया गया। लॉटरी के बदले रजिस्ट्रेशन के नाम पहले 2 हजार रुपये लिये गये। फिर कई बार अलग-अलग चार्ज बताकर युवक ने छात्रा को 29 हजार की रकम भेजने को कहा। छात्रा को बताया गया कि इस रकम के बाद उसे दो लाख रुपये मिलेंगे।

लालच में आकर युवक के खाते में पैसे

छात्रा ने लालच में आकर उक्त युवक के खाते में पैसे भेजे। थोड़ी देर बाद जब छात्रा ने लॉटरी के पैसे मांगे तो युवक द्वारा उसे धमकाया गया और कहा गया कि पच्चास हजार भेजो, तब लॉटरी के पैसे मिलेंगे।

पूरी कहानी अपने माँ को बताई

इसके बाद बताया जाता है कि छात्रा बेसुध हो गई। उसने पूरी कहानी अपने माँ को बताई। छात्रा की माँ ने कोल्हुई पुलिस व साइबर सेल को लिखित शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, डोईवाला में तिरंगा शौर्य यात्रा निकालकर ऐसे जताया सेना का आभार

Jyoti Malhotra: ज्योति की डायरी में पाकिस्तान पर बड़ा खुलासा, पढ़ें पूरी खबर

COVID-19 Cases: कोरोना की री-एंट्री से हड़कंप, जानिये मुंबई में कितने मरीज मिले

The MTA Speaks: सीजेआई के दौरे पर अफसरों का प्रोटोकाल तोड़ना किसका अनादर है? पढ़िये पूरा विश्लेषण

 

Exit mobile version