Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: जमीन विवाद में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला! चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बहुआर कला गांव में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते 11 अक्टूबर की रात एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि चार लोगों ने मिलकर नन्द किशोर मिश्र को बुरी तरह पीट दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj News: जमीन विवाद में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला! चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बहुआर कला में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। गांव के ही चार लोगों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी रंजिश और चल रहे मुकदमे को लेकर किया गया।

पीड़ित दिलीप मिश्र, पुत्र नन्द किशोर मिश्र, निवासी बहुआर कला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पिता नन्द किशोर मिश्र का गांव के ही त्रिभुवन मिश्रा पक्ष से खेत का विवाद चल रहा था। यह मामला जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि विपक्षी पक्ष मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे और मना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

Maharajganj News: धानी पंचायत बैठक में हंगामा, शौचालय योजना पर मारपीट; पुलिस बल तैनात

दिलीप मिश्र, जो देहरादून में नौकरी करते हैं, ने बताया कि वे अपनी बीमार मां को लेकर इलाज के लिए देहरादून गए थे। इस दौरान 11 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे अनन्द शरण मिश्र उर्फ झिनक, मनीष मिश्र, राकेश मिश्र और सत्यनारायण चौहान ने मिलकर उनके पिता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को पहले पीएचसी निचलौल, फिर जिला अस्पताल महराजगंज, उसके बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज और अंत में लखनऊ पीजीआई ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Maharajganj News: बेलवा टिकर में पत्तल-दोना फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान; दीपावली से पहले मचा हड़कंप

घटना की जानकारी परिजनों को रात करीब 1:30 बजे मिली, जब बड़े पिता की बहू ने फोन कर सूचना दी। प्रार्थी ने बताया कि पिता की हालत बेहद गंभीर है और पुलिस से न्याय की गुहार की है।

थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version