Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में जमीन के लिए इंसानियत हुई शर्मसार; पड़ोसियों ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में दहशत

महराजगंज के पनियरा क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते वृद्ध हरीराम यादव की हत्या कर दी गई। हमलावरों में उनके पड़ोसी शामिल थे, जिन्होंने पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
महराजगंज में जमीन के लिए इंसानियत हुई शर्मसार; पड़ोसियों ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में दहशत

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दी। बता दें कि पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सौरहा में जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया।

आपसी रंजिश में एक पक्ष ने वृद्ध व्यक्ति की लाठी-डंडों और भाले से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 60 वर्षीय हरीराम यादव पुत्र स्व० चिरकुट के रूप में हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

क्या है मामला ?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक के भतीजे नागेन्द्र यादव पुत्र स्व० राजाराम यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उसके पड़ोसी उपेन्द्र कुमार, चन्द्रकेश, वीरेन्द्र, सचिन, आशा, शीला और जितेन्द्र से पहले से जमीनी विवाद चल रहा था। इन लोगों ने कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। जितेन्द्र जो चेन्नई में रहता है, उसने भी फोन पर धमकी दी थी कि “इन लोगों को मार दो, जो होगा हम देख लेंगे।”

जमीन के खुटे पर खून! महराजगंज में मामूली विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में पसरा सन्नाटा

पीड़ित का बयान

पीड़ित के अनुसार, सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे हरीराम यादव अपने खेत की ओर गए थे। तभी आरोपी उपेन्द्र, चन्द्रकेश, वीरेन्द्र, सचिन, आशा, शीला और जितेन्द्र के कहने पर सभी लाठी-डंडा और भाला लेकर पहुंचे और हरीराम पर हमला कर दिया।

हरीराम जान बचाकर घर की ओर भागे, लेकिन हमलावर घर में घुस गए और बाहर खींचकर बेरहमी से पीटने लगे। इसी दौरान उपेन्द्र ने भाले से वार कर दिया, जिससे हरीराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

बीच रास्ते में हुई मौत

ग्रामीणों की मदद से उन्हें गांगी बाजार स्थित डॉ. मनोज चौधरी के क्लिनिक ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ही हरीराम की मौत हो गई। परिजन शव लेकर गांव लौटे और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।

महराजगंज में 82 लाख की ठगी! शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर इस कंपनी का संचालक फरार, मुकदमा दर्ज

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पनियरा थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सातों नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103(1), 115(2), 190(2), 191(2), 191(3), 333, 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस गांव में चौकसी बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Exit mobile version