Site icon Hindi Dynamite News

जमीन के खुटे पर खून! महराजगंज में मामूली विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में पसरा सन्नाटा

महराजगंज के सौराहा गांव में जमीन की सीमा को लेकर दो पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। 65 वर्षीय हरिराम यादव की मौके पर ही जान चली गई। खुटा गाड़ने के विवाद ने एक परिवार उजाड़ दिया। अब गांव में सन्नाटा और तनाव पसरा है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
जमीन के खुटे पर खून! महराजगंज में मामूली विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में पसरा सन्नाटा

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सौराहा में रविवार को जमीन की सीमा को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। विवाद खुटा गाड़ने को लेकर था। इस दौरान एक पक्ष के 65 वर्षीय हरिराम यादव पुत्र चिरकुट यादव को गंभीर चोटें आईं।

मौके पर पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार, परिजन आनन-फानन में वृद्ध को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत की खबर लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महराजगंज में 82 लाख की ठगी! शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर इस कंपनी का संचालक फरार, मुकदमा दर्ज

क्या है मामला ?

गांव वालों के अनुसार, दोनों पक्षों में जमीन की सीमांकन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को जब एक पक्ष ने जमीन पर खुटा गाड़ने की कोशिश की, तो दूसरा पक्ष विरोध करने लगा। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान हरिराम यादव को गंभीर चोट लग गई, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में मौत हो गई।

पनियरा थाना (सोर्स- गूगल)

पुलिस जांच शुरू

घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। बता दें कि मामले को लेकर पनियरा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महराजगंज में रेलवे ठेकेदारों की मनमानी और धमकी! मुआवजा तय हुए बिना तोड़ा ताला

गांव में पुलिस बल तैनात

वहीं, घटना के बाद आरोपियों के घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। बता दें कि वृद्ध की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है। वहीं ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version