Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: डीजे की प्रतिस्पर्धा बनी सिरदर्द, ग्रामीणों की नींद उड़ी; पुलिस की एंट्री से थमा हंगामा

महराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के जिग्निहा गाँव में लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के बाद डीजे संचालकों में प्रतिस्पर्धा से मचा शोर। रात देर तक चले इस डीजे कॉम्पिटिशन से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने डीजे गाड़ियाँ हटवाकर माहौल शांत कराया।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Maharajganj: डीजे की प्रतिस्पर्धा बनी सिरदर्द, ग्रामीणों की नींद उड़ी; पुलिस की एंट्री से थमा हंगामा

Maharajganj: लक्ष्मी पूजा के बाद आमतौर पर लोग शांतिपूर्वक विसर्जन कर घर लौट जाते हैं, लेकिन गुरुवार देर रात कोल्हुई थाना क्षेत्र के जिग्निहा गाँव में स्थिति कुछ अलग देखने को मिली। यहाँ विसर्जन के बाद का उत्साह धीरे-धीरे शोर और अव्यवस्था में बदल गया। डीजे बजाने वाले युवाओं ने आपसी प्रतिस्पर्धा में माहौल ऐसा बना दिया कि पूरी रात गाँव में कानों को फाड़ देने वाला शोर गूंजता रहा। आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और देर रात सब कुछ सामान्य किया गया।

विसर्जन के बाद शुरू हुआ डीजे कॉम्पिटिशन

गुरुवार को लक्ष्मी पूजा के बाद जिग्निहा क्षेत्र में श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरा इलाका भक्तिमय माहौल से सराबोर था। लेकिन विसर्जन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 4 से 5 डीजे संचालकों ने अपनी-अपनी गाड़ियाँ सड़क किनारे खड़ी कर दीं और तेज आवाज में डीजे बजाना शुरू कर दिया।

Maharajganj News: बेलवा टिकर में पत्तल-दोना फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान; दीपावली से पहले मचा हड़कंप

धीरे-धीरे यह धार्मिक आयोजन एक डीजे कॉम्पिटिशन में बदल गया। हर संचालक अपने डीजे की आवाज को अधिक तेज करने की कोशिश करने लगा। ‘कौन ज्यादा तेज बजा सकता है’ इस होड़ ने रात के सन्नाटे शोर में बदल दिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कुछ युवकों ने तो डीजे पर फिल्मी और पॉप संगीत इतनी ऊँची आवाज में बजाई कि आसपास के घरों में बच्चों और बुजुर्गों की नींद तक उचट गई।

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर माहौल को किया शांत

ग्रामीणों ने की पुलिस को शिकायत

लगातार बढ़ते शोर से परेशान ग्रामीणों ने कोल्हुई थाना पुलिस को सूचना दी। कई लोगों ने बताया कि विसर्जन के बाद यह स्थिति हर साल देखने को मिलती है, लेकिन इस बार आवाज की तीव्रता और प्रतियोगिता ने हद पार कर दी थी। ग्रामीणों ने कहा कि रात करीब 11 बजे तक कई डीजे गाड़ियाँ एक ही जगह पर आमने-सामने खड़ी थीं और ‘कौन ज्यादा बजाएगा’ का मुकाबला चल रहा था।

Maharajganj News: मूर्ति विसर्जन के चलते दिनभर रहेगा अंधेरा, बिजली विभाग ने की संयम और सहयोग की अपील

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मौके पर पहुँची टीम

सूचना मिलते ही कोल्हुई थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया तत्काल पुलिस टीम के साथ जिग्निहा पहुँचे। पुलिस ने मौके पर पहुँचते ही डीजे संचालकों को समझाया और तुरंत बंद करने के निर्देश दिए।

थाना प्रभारी ने बताया, “लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के बाद चार-पाँच डीजे संचालक आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए गाड़ियाँ खड़ी करके ऊँची आवाज में डीजे बजाने लगे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और सभी को समझा-बुझाकर तुरंत हटा दिया गया।”

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक शांति भंग करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version