Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: चक्रवाती तूफान मोंथा ने तोड़ी किसानों की कमर, जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर क्या बोले अन्नदाता

महराजगंज में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के लगातार तीन दिन के असर से तैयार धान की फसलें और कटाई की फसलें भारी नुकसान झेल रही हैं। किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया, और कटाई व अगली बुआई में विलंब की संभावना बढ़ गई है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
महराजगंज: चक्रवाती तूफान मोंथा ने तोड़ी किसानों की कमर, जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर क्या बोले अन्नदाता

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पिछले तीन दिनों से जारी चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने किसानों की मेहनत पर भारी असर डाला है। तेज हवाओं और लगातार बारिश के कारण खेतों में लहलहा रही धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि उनके कई महीने की मेहनत अब पानी में चली गई।

कई गांवों में नुकसान का आलम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के नौतनवा क्षेत्र के समरधीरा, रानीपुर, मुडली, सोहरवालिया, सेमरामहराज, बरगदवा बिशुनपुर, गजपति, बसंतपुर सहित दर्जनों गांवों में फसलों को तूफान और तेज हवाओं से नुकसान पहुंचा है।

किसानों का कहना है कि कई गांवों में तैयार धान की फसलें गिर गई हैं। कटाई के बाद खेतों में रखी धान की फसल भी बारिश से भीगने के कारण खराब हो गई है। हवा के तेज झोंके खड़ी फसलों को तोड़ कर गिरा रहे हैं, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।

महराजगंज में भीषण हादसा: सड़क हादसे में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

किसानों की बात

स्थानीय किसानों सत्यनारायण यादव, चंद्रिका, जाकिर, रेयाज और अनिल यादव ने बताया कि जब फसल को पानी की जरूरत थी, तब बारिश नहीं हुई। अब धान पकने और कटाई के समय हो रही लगातार बारिश और तेज हवाओं से खेतों में तैयार धान की बालियां गिर गई हैं और कटाई की हुई फसल भी खराब हो गई है।

किसानों ने कहा कि क्षेत्र में अभी आधे से ज्यादा फसल की कटाई बाकी है। लगातार बारिश और भूमि के गीला होने से कंबाइन मशीन भी खेतों में काम नहीं कर पा रही है। इसके कारण न केवल मौजूदा फसल का नुकसान हो रहा है, बल्कि अगली फसल की बुआई में भी देरी होने की संभावना बढ़ गई है।

धान की कटाई और नुकसान का अंदाजा

किसानों का कहना है कि कई गांवों में खेतों में खड़ी धान की फसल और कटाई के बाद रखी फसल दोनों ही प्रभावित हुई हैं। किसानों की मेहनत और उनकी आर्थिक स्थिति पर इसका बड़ा असर पड़ रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ऐसी स्थिति लगातार बनी रही, तो इस क्षेत्र में अगले साल की फसल की तैयारियों में भी कठिनाई आएगी। उन्होंने किसानों से सतर्क रहने और कृषि विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

महराजगंज महोत्सव की तैयारी तेज: डीएम और एसपी पहुंचे कार्यक्रम स्थल, ली जमीनी समीक्षा

तूफान मोंथा का असर

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अगले दो दिनों तक बना रह सकता है। तेज हवाओं और भारी बारिश से न केवल फसलें प्रभावित हुई हैं, बल्कि सड़कों और ग्रामीण इलाकों में पानी भरने की समस्या भी बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि किसानों को खेतों में खड़ी फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए। स्थानीय प्रशासन भी प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आंकलन करने और राहत पहुंचाने में जुटा हुआ है।

Exit mobile version