महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र में चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी और कीमती जेवरात चोरी कर लिए। परिवार गांव गया हुआ था। घटना से इलाके में दहशत है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान
Maharajganj: महराजगंज जनपद के नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड संख्या-14 सुभाष नगर में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर नकदी व कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदराजीतपुर निवासी नितेश मिश्रा ने आनंद नगर के सुभाष नगर में अपना आवास बनवाया है। कुछ दिन पहले वह अपने पूरे परिवार के साथ गांव चले गए थे और मकान में ताला बंद कर दिया था। बुधवार को जब नितेश मिश्रा का पुत्र घर पहुंचा, तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
टूटा ताला देखकर युवक घबरा गया और तुरंत दूसरे के मोबाइल से अपने पिता नितेश मिश्रा को सूचना दी। सूचना मिलते ही नितेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। जब वह घर के अंदर गए तो देखा कि सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी और बक्से खुले थे, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि चोरों ने इत्मीनान से चोरी की है।
रायबरेली: शिवम शुक्ला बिखेरेंगे कथक की चमक, Republic Day में देंगे प्रस्तुति
पीड़ित के अनुसार चोर घर से करीब 10 हजार रुपये नकद, पायल, बिछुआ, खिल तथा तीन जोड़ी कान की बाली चोरी कर ले गए। चोरी गए जेवरात की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद परिवार में रोष और चिंता का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टूटे ताले, कमरों की स्थिति और आसपास के क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ कर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।
रायबरेली में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दुकानदारों को दी चेतावनी
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने की मांग की है।